देहरादून: हरेला पर्व को पूरे उत्तराखण्ड में बहुत ही शुभ माना जाता है। आपदा प्रबन्धन विभाग पूरे प्रदेश में दो प्रोजेक्ट The Disaster Recovery Project (UDRP) और The Uttarakhand Emergency Assistance Project (UEAP) चला रहा है। आपदा आने के बाद पुनर्वास एवं पुनस्र्थापना हेतु यह दोनो प्रोजेक्ट चलाए जा रहे है। प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हुए आपदा प्रबन्धन विभाग ने हरेला पर्व के अवसर पर प्रोजेक्ट की हर साइट में पांच पोधे सहित पूरे प्रदेश में 1000 पौैधों का रोपण किया। इस अवसर पर देहरादून के सहस्त्रधारा रोड में आई0टी0पार्क स्थित प्रोजेक्ट यूनिट में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर सचिव श्री अमित सिंह नेगी ने पूरे विभाग को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। भविष्य में भी इस तरह के प्रयास किये जाते रहेंगे।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट के डिप्टी कार्यक्रम निदेशक श्री संजय माथूर ने कहा कि हरेला पर्व हरियाली का त्योहार है और पर्यावरण संरक्षण से जुडे इस त्योहार को हमे विशाल रूप से मनाना है ताकि हर तरफ हरियाली छा सके। उन्होने बताया कि विभाग इस तरह के प्रयास पहले से करता आ रहा है। हरियाली का पर्व हरेला पूरे एक माह तक मनाया जाता है जिस अवसर पर विभाग आगामी 19 जुलाई को देहरादून के कुछ विद्यालयों के साथ ड्राईंग प्रतियोगिता एवं जागरूकता अभियान चलायेगा।