जखोली: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विकास खण्ड जखोली के सभागार में राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन, राजकीय पशु चिकित्सा विज्ञान
महाविद्यालय मेदनपुर, एएनएम नर्सिग कालेज नौगांव एवं पीडब्लूडी द्वारा निर्मित जैली-मरगांव-तैला मोटर मार्ग, दुगड्डा-पालाकुराली मोटर मार्ग का सुधार एवं डामरीकरण का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल में जखोली को एक पर्वतीय माॅडल कस्बे के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जखोली जैविक खेती के रूप में नए आयाम छू रहा हैं और इसका श्रेय कृषि मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत तथा जैविक उत्पाद परिषद की अध्यक्ष लक्ष्मी राणा को जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा की बेहतरी एवं खेती पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके लिये सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। शिक्षा का अच्छा वातावरण सभी के सहयोग से बनेगा। उन्होंने कहा कि आगामी मई माह तक सभी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जायेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष व जखोली क्षेत्रवासियों के द्वारा जो पचास से भी अधिक सडकों की मांग की है, उन पर 2017 तक काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होनंे कहा कि सडको के निर्माण से स्थानीय उत्पादों को बाजार तक लाने के आसानी होगी। स्थानीय उत्पादों को बाजार मिलने से ही क्षेत्र का विकास आगे बढेगा। उन्होंने कहा कि अब सरकार महिलाओं को परिर्वतन का माध्यम बनाएगी, जिस व्यक्ति की लगातार दो लडकियां होगी, उन्हंे सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय जखोली में स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय की कक्षायें प्रारम्भ करने, राजकीय महाविद्यालय की चारदीवारी, जिला ंपंचायत रुद्रप्रयाग को 50 लाख रूपये का विशेष अनुदान, जखोली पर्यटन मेले के लिए 02 लाख रूपये, गहठाना में झील का निर्माण, काण्डई दशजुल्ला में खेल का मैदान, राजकीय महाविद्यालय को सम्पर्क मार्ग से जोडने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर कृषि मंत्री डाॅ.हरक सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री रावत के मार्ग दर्शन में जखोली और रूद्रप्रयाग विधान सभा को विकास के नए आयाम मिले है। उन्होंने कहा कि जखोली में कई महत्वपूर्ण संस्थान स्थापित हो चुके है। जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि वह हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं और जो भी मांग लेकर वह मुख्यमंत्री के पास जाते हैं, वह हमेशा पूरी होती है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा ने मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री डाॅ.हरक सिंह रावत के सम्मुख अपना मांग पत्र रखा तथा जल्द से जल्द मांगों पर कार्यवाही करने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने गोविंद राम सेमवाल की पुस्तक अभिज्ञान शाकुंतलम का भी विमोचन किया।