आगरा: थाना न्यूआगरा द्वारा सूचना के आधार पर मधसूदन मोटर्स लायर्स कालोनी कट एनएच-2 से दो लुटेरो 1 बब्बू सिंह उर्फ समुद्र सिंह निवासी सीओडी कालोनी गुरूद्वारा थाना शाहगंज जनपद आगरा 2 राजू उर्फ राजकुमार निवासी पुरागोवर्धन थाना खंदौली जनपद आगरा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से लूटे गये 20,000 रूपये नकद,एक लाइसेन्सी रिवाल्वर, दो मोबाइल फोन एक ईको कार न0 यूपी 80 सीपी 2709 एक तम्ंाचा 315 बोर दो कारतूस बरामद हुये।पुछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि गैलाना निवासी श्री धरमवीर के घर में घुस कर उक्त रिवाल्वर नकदी आदि लूटे गये थे। जिसके सम्बध में थाना न्यूआगरा पर मु0अ0स 756/15 धारा 315 भादवि पूर्व से पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तो को जेल भेजा गया।

2 comments