बाराबंकी: थाना कोतवालीनगर क्षेत्रान्तर्गत नवीन मण्डी परिसर बाराबंकी में पानी टंकी के पास एक व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला था जिसकी शिनाख्त श्री रहीस उम्र 22 वर्ष पुत्र श्री आबिद निवासी चैखंडी थाना सफदरगंज बाराबंकी के रूप में हुई थी । इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 538/15 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 09-08-2015 को प्रातः 1000 बजे थाना कोतवालीनगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि अमर सिंह की लड़की के साथ मृतक छेड़खानी करता था। इसी को लेकर योजनाबद्ध तरीके से उक्त घटना कारित की थी । अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अमर सिंह निवासी रावांपुर पिपली थाना संभल जनपद मुरादाबाद ।
2-राहुल निवासी रावांपुर पिपली थाना संभल जनपद मुरादाबाद ।
3-अमर सिंह की पुत्री निवासी पावांपुर थाना संभल जनपद मुरादाबाद ।