लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने आज यहां अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 का परिणाम घोषित किया। उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2023 में प्रदेश के 539 परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल, नकलविहीन, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण रूप से सम्पन्न कराई गई। परीक्षा में कुल 1,69,796 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये, जिसमें से 1,09,527 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 54,481 छात्र (98.54 प्रतिशत) एवं 55046 छात्रायें (87.22 प्रतिशत) है। इस प्रकार कुल 84.48 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये हैं।
इस मौके पर श्री धर्मपाल सिंह ने बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी अपनी पढ़ाई निरन्तर जारी रखते हुए आगे भी बेहतर परिणाम हासिल करेंगे और अपने माता-पिता, शिक्षकों सहित प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें। उन्होंने पत्रकार बंधुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मूलनीति ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास‘‘ है। माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा ‘‘एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में लैपटाप‘‘ से अल्पसंख्यकों में एक नये मनोबल, चेतना और विश्वास का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं के सशक्तिकरण की आधार नीति को यथार्थ धरातल पर लाने का कार्य हमारी सरकार निरन्तर कर रही है। मुख्यमंत्री जी के मार्ग दर्शन में हम लगातार अल्पसंख्यकों के हित के लिए काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा सबसे बुनियादी चीज है। सरकार पूरी तरह से मदरसों की शिक्षा की बेहतरी के लिए संजीदा है और आगे भी जरूरी कदम उठाते रहेंगे।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि मदरसों में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं की सुविधा एवं उनको आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षित करने के उद्देश्य से उ०प्र०मदरसा शिक्षा परिषद का मदरसाई-लर्निंग ऐप ((MELA) लांच किया गया है। केन्द्र तथा राज्य सरकार का यह भी लक्ष्य है कि मदरसों में पारम्परिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी पूरे वैज्ञानिक तरीके से दी जाय, जिससे मदरसों के छात्र/छात्रायें मुख्य धारा में शामिल हो सके। इसी को ध्यान में रखकर सरकार मदरसा शिक्षा को नई तकनीक व पाठ्यक्रमों से जोड़ने का निरन्तर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आधुनिक विषयों की शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। मदरसा पोर्टल बनाकर मदरसों की व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लाई गई है तथा परीक्षा की समस्त कार्यवाही आनलाईन संचालित करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा वर्ष 2023 मुख्यालय स्तर पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नकल विहीन, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न करायी गयी।
मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी अरबी/फारसी) परीक्षा में श्री मोहम्मद नाजिल मदरसा ताली मुलजदीदनूरखानपुर, भदोही ने प्रदेश में प्रथम, श्री मोहम्मद मोईन, मदरसा जामिया जिकरा सीतापुर ने द्वितीय एवं श्री मोहम्मद इरफान, मदरसा जामिया जिकरा सीतापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी/फारसी) परीक्षा में सुश्री चॉदनी बानों, मदरसा उस्मान अहमद पब्लिक स्कूल फर्रूखाबाद ने प्रथम, सुश्री सादिया फातिमा, मदरसा अल्लामा फजलेहक खैराबादी मेमोरियल खैराबाद सीतापुर ने द्वितीय एवं श्रीमोहम्मद उजैर, मदरसा अल्लामाफजलेहक खैराबादी मेमोरियल खैराबाद सीतापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार कामिल परीक्षा में सुश्री रूकैय्या बेबी, मदरसा मजहरूल उलूम जनपद वाराणसी ने प्रथम, सुश्री हादिया खातून, मदर साजामिया जिकरानिस्वां सीतापुर ने द्वितीय एवं श्री मोहम्मद हुसैल, मदरसा दर्सगाह आलिया इस्लामिया शरीफ नगर मुरादाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। फाजिल परीक्षा में सुश्री फरहानाज, मदरसा सिद्दीकिया निस्वां स्कूल जनपद कानपुर नगर ने प्रथम, सुश्री वारिशानाज ने द्वितीय एवं सिद्वार्थनगर जनपद के मदरसा दारूलहुदा युसूफपुर के श्री वसीमअहमद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इस मौके पर डॉ0 इफ्तिखार अहमद जावेद, अध्यक्ष, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, मोनिका एस0 गर्ग, अपर मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ, जे0 रीभा, निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, एस0 एन0 पाण्डेय, संयुक्त निदेशक, आर0पी0सिंह, संयुक्त निदेशक, सदस्य, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, कमर अली, तनवीर रिजवरी, इमरान अहमद, असद हुसैन तथा डॉ0 प्रियंका अवस्थी, रजिस्ट्रार, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, उपस्थित थी।