श्रावस्ती: थाना इकौना क्षेत्रान्तर्गत राजन मिश्रा उम्र 10 वर्ष, सालिनी उम्र 8 वर्ष, मोहनी उम्र 6 वर्ष के पिता सियाराम पुत्र उदयचन्द्र निवासी ग्राम महदेईया
द्वारा बच्चों को स्कूल जाने से मना किया गया। बच्चों द्वारा न मानने पर सियाराम द्वारा तीनों बच्चों की कुल्हाड़ी से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गयी।
इस संबंध में थाना इकौना पर मृतकों के बाबा श्री उदय चन्द्र की तहरीर पर मु0अ0सं0 319/16 धारा 302 भादवि बनाम सियाराम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त सियाराम को घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सियाराम निवासी ग्राम महदेईया थाना इकौना जनपद श्रावस्ती ।
बरामदगी
1-घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी