लखनऊ: राज्य महिला आयोग द्वारा आगामी 06 मई (बुधवार) को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से प्रदेश के 23 जिलों में महिला जनसुनवाई/समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस जनसुनवाई कार्यक्रम में आयोग के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित महिलाओं द्वारा दिए गए नवीन प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई के साथ-साथ विगत तीन माह में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
आयोग की सदस्य सचिव, श्रीमती अनीता वर्मा सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारी व महिला थानाध्यक्ष भी उपस्थित होंगे। जिन 23 जिलों में यह सुनवाई होनी है उनमें चित्रकूट, महराजगंज, संतरविदास नगर, सीतापुर, अमेठी, बाराबंकी, मेरठ, इलाहाबाद, आजमगढ़, ललितपुर, संतकबीर नगर, इटावा, कासगंज, मैनपुरी, अम्बेडकर नगर, बिजनौर, पीलीभीत, मिर्जापुर, मथुरा, बांदा, श्रावस्ती, बहराइच एवं जौनपुर जनपद शामिल हैं
उल्लेखनीय है कि राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को महिला जनसुनवाई/समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाता है।