लखनऊ: लोक भवन में ‘चलो जीते हैं‘ नामक प्रेरक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्री राम नाईक, राज्य सरकार के कई मंत्रिगण तथा बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारीगण और पत्रकार मौजूद थे।
फिल्म ‘नरो’ नामक एक ऐसे बच्चे पर केन्द्रित है, जो जीवन के अर्थ को समझते हुए दूसरों के लिए जीवन जीने को अपना मकसद बनाता है। अपने गांव की पाठशाला में अपनी कक्षा के एक सहपाठी द्वारा अभावों के कारण पढ़ाई छोड़ने की मजबूरी नरो को द्रवित करती है और वह उसकी मदद के लिए प्रयास शुरू करता है।
इस प्रयास में उसे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, परन्तु अंत में वह अपने सहपाठी के लिए यूनीफाॅर्म, स्कूल बैग और पुस्तकें की व्यवस्था कर लेता है और उसे वापस अपनी पाठशाला पढ़ने के लिए ले जाता है। दूसरों के लिए जीने की थीम पर बनी यह फिल्म अपने उद्देश्य को पूरा करती है और दर्शक को पूरी मजबूती से दूसरों के लिए जीने का संदेश देती है।