देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र अग्रवाल बुधवार को न्यू कैन्ट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में फिल्म ‘वीर शिरोमणी माधो सिंह भण्डारी‘ के ‘शुभ मुहूर्त‘ कार्यक्रम में, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये हर सम्भव प्रयास कर रही है। उत्तराखण्ड में फिल्म उद्योग अपने शैशवाकाल में है, इसके विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड फिल्म पाॅलिसी बनाई गयी है और जल्द ही फिल्म विकास परिषद भी अस्तित्व में आ जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि दूरदर्शन द्वारा रिक्त किये गए भवन का प्रयोग फिल्म विकास परिषद एवं फिल्मों की शूटिंग हेतु उपयोग किये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग को निर्देश दे दिये गए हैं।
पर्वतीय बिगुल फिल्म्स के बैनर तले बन रही गढ़वाली फीचर फिल्म ‘वीर शिरोमणी माधो सिंह भण्डारी‘ की पूरी टीम को बधाई देते हुए मीडिया सलाहकार श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड की गौरव गाथाओं और संस्कृति को संजोने के लिये फिल्म के निर्माताओं द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।
कार्यक्रम के दौरान आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, जागर सम्राट प्रीतम भरत्वाण, ‘सांझी छत‘ के अध्यक्ष हरजीत सिंह, फिल्म के लेखक व निर्देशक प्रदीप भण्डारी सहित फिल्म से जुड़े कलाकार उपस्थित थे।