नई दिल्ली: भारत सरकार का 15 वां वित्त आयोग 5 से 8 सितम्बर 2018 के दौरान तमिलनाडू का दौरा करेगा। श्री एन के सिंह के नेतृत्व में आयोग के सदस्यों में डा अनूप सिंह, डा. अशोक लाहिरि, डा रमेश चंद और सचिव श्री अरविंद मेहता तथा अन्य अधिकारी शामिल हैं। आयोग चेन्नई में मुख्य मंत्री, उनके मंत्रियों और राज्य सरकार के अधिकारियों से मिलेगा। राज्य की वित्तीय स्थिति के बारे में मुख्य मंत्री के समक्ष विस्तृत प्रस्तुतीकरण 6 सितम्बर को किया जाएगा। आयोग 5 सितम्बर को क्षेत्र के अर्थशास्त्रियों से मिलेगा ताकि क्षेत्र के विकास के लिए देश के दक्षिण भाग से संबद्ध बृहत् आर्थिक और जटिल मुद्दों को समझ सके। .
उल्लेखनीय है कि केरल के बाद तमिलनाडू दक्षिण भारत को दूसरा राज्य है जहां वित्त आयोग दौरा कर रहा है।