16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

फिल्म ‘रेस 3’ का पहला गाना ‘हीरिए’ हुआ रिलीज

मनोरंजन

बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘रेस 3’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं| इस फिल्म का पहला गाना ‘हीरिए’ आज सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है| इस फिल्म में सलमान के अपोजिट जैकलीन फर्नांडिस हैं| बता दें, हीरिये गाना पार्टी एंथम है जो सलमान और जैकलीन फर्नांडिस पर आधारित है| इस गाने में ‘चीटियां कलाइयां’ फेम पोल डांस करती दिखाई दे रही हैं| वहीं, सलमान इस गाने में अपना सिग्नेचर स्टेप करते नज़र आ रहे हैं|

इस गाने के बोल कुछ इस तरह हैं, ‘हिरिए ने नशा तेरा करके ना पूछ हमें क्या हो गया.कि रांझा ये तबाह हो गया.| जैकलिन फर्नांडिस सॉन्ग्स ‘चिटियां कलाईयां’, ‘जुम्मे की रात’, ‘लत लग गई’ और ‘सूरज डुबा है यारो’, ‘पार्टी ऑन माई माइंड’ को लेकर काफी फेमस है|

बता दें, यह गाना मीत ब्रोज (मनमीत सिंह और हरमीत सिंह) द्वारा कंपोज किया गया है| इस गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं| यह गाना दीप मनी और भसीन की बेहतरीन आवाज में गाया गया है|

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है| फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद लोगों का उत्साह फिल्म के प्रति और बढ़ गया है| रेस 3 का ट्रेलर एक्शन सीन्स से भरपूर है|

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More