27.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

’’उर्दू दरवाज़ा’’ का शिलान्यास पट का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उ0 प्र0 उर्दू अकादमी की ओर से ऐतिहासिक नगरी देवबन्द ज़िला सहारनपुर में एक भव्य ’’उर्दू दरवाज़ा’’ का निर्माण किया जा रहा है । इसके शिलान्यास पट का लोकार्पण मुख्य मंत्री उ0 प्र0 श्री अखिलेश यादव के कर कमलों द्वारा मुख्य मंत्री आवास 5-कालीदास मार्ग पर सम्पन्न हुआ मुख्य अतिथि के रूप में श्री अखिलेश यादव, मुख्य मंत्री, उ0 प्र0 मौजूद रहे और अध्यक्षता श्री मो0 आज़म ख़ाॅं नगर विकास मंत्री, उ0 प्र0 ने की । उ0 प्र0 उर्दू अकादमी का यह कार्य इसलिये भी सराहनीय है कि 30ग45 फुट का यह दरवाज़ा लाल पत्थर से निर्मित है। यह उर्दू दरवाज़ा विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षा संस्था दारूम उलूम देवबन्द के सबसे पहले छात्र स्वतंत्रता संग्राम के नायक प्रसिद्ध और शिक्षविद् शेख़ुल हिन्द हज़रत मौलाना महमूदुल हसन की स्मृति में बनाया जा रहा है । इस दरवाज़े के शिलान्यास पट का लोकार्पण श्री अखिलेश यादव मुख्य मंत्री एवं श्री मो0 आज़म ख़ाॅं नगर विकास मंत्री ने अपने कर कमलों द्वारा सम्पन्न किया । इस अवसर पर मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव ने बोलते हुए कहा कि यह उर्दू दरवज़ा जहाॅं उर्दू को समर्पित है वहीं यह एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को भी समर्पित है। इसके लिये मैं उ0 प्र0 उर्दू अकादमी और उसके चेयरमैन डा0 नवाज़ देवबन्दी जी को मुबारक बाद देना चाहता हूॅं कि जहाॅं उन्होंने एक शानदार और भव्य उर्दू दरवाज़ा के निर्माण का इरादा किया और उसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शेखुल हिन्द हज़रत मौलाना महमूदुल हसन को समर्पित करके एक नया अध्याय रचा । इसको उर्दू वाले भी याद रखेगें और इसको स्वतंत्रता और देश से प्रेम करने वाले हर एक भारतीय नागरिक याद रखेगा । उन्होंने कहा कि उ0 प्र0 उर्दू अकादमी ने कम से कम समय में सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य किया है जो उर्दू वालों और अल्पसंख्यक वर्ग के लिये बेहतरीन तोहफे हैं । समाजवादी सरकार का यही उद्देश्य है कि प्रदेश का हर वर्ग, हर धर्म और हर भाषा का व्यक्ति उन्नति करे और आगे बढ़े । हमारी सरकार ने उ0 प्र0 उर्दू अकादमी के माध्यम से रफीकुल मुल्क मुलायम सिंह यादव उर्दू आई0ए0एस0 स्टडी सेन्टर लखनऊ की स्थापना करके एक नये कीर्तिमान को जन्म दिया है । जहाॅं से अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब और बेसहारा छात्र एवं छात्राएॅं निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करके देश की सबसे उच्च सेवाओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि इसका श्रेय भी उ0 प्र0 उर्दू अकादमी के चेयरमैन ड0 नवाज़ देवबन्दी और उनकी पूरी टीम को जाता है। समाज वादी सरकार अकादमी के हर काम में भरपूर सहयोग करती रही है और करती रहेगी क्योंकि उर्दू हमारे देश के सम्प्रदायिक सौहार्द की भाषा है चाहे उर्दू हो चाहे हिन्दी हो, संस्कृत हो या कोई भी भाषा हो। भाषा हमेशा समाज को जोड़ती है । कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मो0 आज़म खाॅं, नगर विकास मंत्री, उ0 प्र0 ने कहा कि उर्दू भाषा भारत की धरोहर है । इस भाषा ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक ऐतिहासिक योगदान दिया है। स्वतंत्रता सग्राम का इतिहास उर्दू के बग़ैर कभी पूरा नहीं हो सकता। उ0 प्र0 उर्दू अकादमी ने स्वतंत्रता संग्राम के महा नायक और क़ुरआन के अनुवादक और बहुत सारी पुस्तकों के रचयिता शेखुल हिन्द हज़रत मौलाना महमूदुल हसन रह0 की याद में देवबन्द में ’’उर्दू दरवाज़ा’’ बनवाने का इरादा करके उन्हें सच्ची श्रंद्धान्जलि दी है। जहाॅं उर्दू अकादमी ने उर्दू आई0ए0एस0 कोचिंग सेन्टर शुरू किया वहीं एक नई संस्था ’’उर्दू मास कम्यूनिकेशन एण्ड मीडिया सेन्टर लखनऊ का भी शुभारम्भ अतिशीघ्र होने जा रहा है। इससे भी रोज़गार के नए अवसर प्राप्त होंगें और बेरोजगारी जैसी समस्या का समाधान निकलेगा और विशेष रूप से उर्दू और उर्दू वालों को आगे बढ़ने के मौक़े मिलेगें । उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार भाषा, संस्कृति के विकास के साथ – साथ नई पीढ़ी को ज्यादा से ज़्यादा रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराना चाहती है। माननीय मुख्य मंत्री जी ने प्रदेश के लखनऊ हज हाउस और ग़ाज़ियाबाद हज हाउस को हमारे अनुरोध पर हज सीज़न के बाद दस महीने के लिये मुसलमान बच्चों को आई0 आई0 टी0 और मेडिकल एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये कोचिंग सेन्टर बनाने की अनुमति प्रदान की है । इन कोचिंग सेन्टर्स को उ0 प्र0 हज कमेटी की ओर से चलाने की ज़िम्मेदारी डा0 नवाज़ देवबन्दी के सिपुर्द की गई है। विश्वास है कि यह संस्थायें भी हमारी युवा पीढ़ी को मज़बूत बनाने और कामयाब होने के लिये अच्छे अवसर प्रदान करेंगें। उ0 प्र0 उर्दू अकादमी के चेयरमैन डा0 नवाज़ देवबन्दी ने मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव जी और नगर विकास मंत्री श्री मो0 आज़म खाॅं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हमारी मौजूदा सरकार ने अकादमी की वार्षिक ग्रान्ट को दुगना करके और उर्दू आई0 ए0 एस0 स्टडी सेन्टर के लिये 50.00 लाख रू0 वृद्धि करके उर्दू और उर्दू वालों के साथ एहसान किया है अकादमी सरकार के साथ साथ इन दोनों महानुभावों का व्यक्तिगत शुक्रिया अदा करती है। इनके संरक्षण में ही अकादमी अपनी परम्परागत योजनाओं को आगे बढ़ाने के साथ साथ बहुत सारी नई योजनाओं और संस्थाओं को स्थापित करने में सफल रही है । प्रथम बैच की शानदार एवं ऐतिहासिक सफलता के बाद आई0ए0एस0 स्टडी सेन्टर में इस समय 41 छात्र एवं छात्राएॅं प्रारम्भिक परीक्षा और 30 छात्र छात्राएॅं मेन्स की तैयारी की कोचिंग कर रहे हैं । यहाॅं समस्त सुविधायें निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं ।
उन्होंने बताया कि लगभग एक महीने के बाद ’’उर्दू मास कम्यूनिकेशन एण्ड मीडिया सेन्टर’’ शुरू कर दिया जायेगा। डा0 नवाज़ देवबन्दी ने कहा कि उ0 प्र0 उर्दू अकादमी छठी क्लास से पीएच0डी0 तक उर्दू के छात्रों को छात्रवृत्ति देती है। हर ज़िले में हाई स्कूल व इण्टर में उर्दू विषय में टाप करने वाले छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित करने के साथ-साथ 5100/- रू0 का चेक, कुछ पुस्तकें, उनके अध्यापकों को 2100/-रू0 का चेक, प्रमाण पत्र और उनके माता पिता को पुरस्कार भी देती है। शायर एवं लेखकों को मासिक पेन्शन, बीमारी में यकमुश्त मदद, पुस्तकों के प्रकाशन के लिये आर्थिक सहायता, प्रकाशित पुस्तकों पर पुरस्कार, पुस्तकों का प्रकाशन, विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान के निये उर्दू विभूतियों को पुरस्कार एवं सम्मान, विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आंशिक सहयोग राशि, उर्दू पुस्तकालयों को आर्थिक सहायता, बच्चें का मुशायरा, प्रशासनिक अधिकारियों को उर्दू सिखाने की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण योजनाएॅं भी चला रही है। विशेष रूप से उर्दू लिखने पढ़ना सिखाने के लिये पूरे प्रदेश के लगभग सभी ज़िलों में उर्दू कोचिंग सेन्टर की स्थापना की गई है।
इस अवसर पर प्रदेश के मंत्री राजेन्द्र चैधरी तथा उ0 प्र0 हिन्दी संस्थान के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने भी उर्दू अकादमी के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और चेयरमैन डा0 नवाज़ देवबन्दी को इसके लिये मुबारकबाद दी ।
उ0 प्र0 उर्दू अकादमी के सचिव श्री एस0 रिज़वान ने समस्त अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर आई0ए0एस0 सेन्टर के निदेशक भूतपूर्व डी0जी0पी0 श्री रिज़वान अहमद, फिदा हुसैन, अकील फारूकी आदि मौजूद रहे ।

Related posts

2 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More