20 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

लक्सर में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्याश/ लोकार्पण करते हुये: मुख्यमंत्री

The foundation stone for development works are dedicated to Luxor chief
उत्तराखंड

लक्सर: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लक्सर में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्याश/ लोकार्पण किया। जिसमें 104 लाख रूपये के अनुमानित लागत से बनने वाले नगर पंचायत लक्सर के क्षेत्रान्तर्गत धर्मशाला से मुख्य बाजार/ रेलवे फाटक तक मुख्य नाले का अवशेष निर्माण कार्य का लोकार्पण। बसेड़ी खादर रोड़ के पास 49 लाख रूपये की अनुमानित लागत से बनने वाले श्मशान घाट का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास। 55 लाख रूपये से बसेड़ी रोड़ पर शुक्ला बर्फ फैक्टी से तजेन्द्र गिल के मकान की ओर नाला निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं 39 लाख रूपये की लागत से बनने वाले नवनिर्मित नगर पंचायत लक्सर कार्यालय भवन के लोकार्पण शामिल हैं। उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों को लक्सर की जनता को समर्पित करते हुए कहा कि लक्सर एक बढ़ता हुआ नगर है, इसलिए इसे नगर पालिका का दर्जा मिला। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से लक्सर में जल भराव की समस्या बहुत हद तक दूर होगी। श्री रावत ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में जल्द ही महिला डिग्री काॅलेज का प्रबन्ध किया जाये। उन्होंने कहा कि बस अड्डा मंजूर होने के बाद इसको पैसा दिया जा रहा है। सुल्तानपुर, बालावाली, रायसी का केन्द्र बिन्दु लक्सर है। इसके बाद सुल्तानपुर बालावाली एवं रायसी का भी विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देश में सबसे अधिक गन्ना खरीद मूल्य देने वाला राज्य है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सबसे अधिक प्रकार की पेंशन देने वाला राज्य है। महिलाओं के कल्याण हेतु राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लिए कोई न कोई योजना प्रारम्भ की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों, किसानों एवं महिलाओं के विकास हेतु निरन्तर प्रयासरत है।
इस अवसर पर यशपाल चैधरी, राजेन्द्र सिंह, उमा दत्त शर्मा, रवि तिवारी , राजेश रस्तोगी, राव अफाक अली, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ, एस.एस.पी राजीव स्वरूप आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More