देहरादून: कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार/क्षेत्रीय विधायक दिनेश अग्रवाल ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत सेवला कला चन्द्रबनी में नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा दुर्गा माता मन्दिर में नवनिर्मित टीन शेड का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होने कार्यदायी संस्था लो.नि.वि निर्माण खण्ड को निर्देश दिये कि नाली निर्माण में उचित गुणवत्ता व पारदर्शिता बनाये रखना सुनिश्चित करें तथा शीघ्रता से कार्य पूर्ण करें। उन्होने क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार का प्रयास अन्तिम व्यक्ति तक विकास पंहुचाना है जिसके लिए सूबे के अन्तिम व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं यथा सड़के, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार उपलब्ध कराना है, जिसके लिए मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के कुशल नेतृत्व में सरकार कार्य कर रही है। उन्होने क्षेत्रीय जनता से अपेक्षा करते हुए कहा कि क्षेत्र में जो निर्माण कार्य गतिमान है उस पर निगाह रखें तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो इससे उन्हे अवगत करायें, जिस पर उचित कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, ग्राम प्रधान श्रीमती सुधा वालिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेन्द्र गुंसाई एवं शबनम, उप प्रधान अनिल थापा सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।