आगरा: थाना एत्माद्दौला पर ट्रक नं0 आर0जे0- 05-जीबी-0549 के मालिक श्री अर्जुन सिंह निवासी पनेरा सेवर जिला भरतपुर राजस्थान ने सूचना दी कि उनका चालक ट्रक फिरोजाबाद में माल उतारकर राजस्थान वापस जा रहा था। थाना एत्माद्दौला क्षेत्रान्तर्गत एनएच-2 पर राजपूत ढाबा कालिन्दी बिहार तिराहे पर रात्रि में 1130 बजे महिला सवारी के रूप में ट्रक रूकवा कर उसके अन्य साथियों द्वारा ट्रक चालक रवी कुमार से तमंचे के बल पर पेमेन्ट का 4,86,000 रूपये लूट लिये गये।
इस सूचना पर थाना एत्माद्दौला पर मु0अ0सं0 112/17 धारा 392 भादवि बनाम महिला वेशधारी अज्ञात बदमाश पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 08/09-02-2017 को रात्रि में थाना एत्माद्दौला पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर रामबाग पुल के ऊपर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उक्त लूट के 4,86,000 रूपये, एक तमंचा 315 बोर, जीवित कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ पर अभियुक्तों ने उक्त घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि वे सभी रात्रि में महिला के वेश में रहते हैं और आने-जाने वाले वाहनों के चालकों को अपने झाॅसे में फंसा कर उनके साथ लूटपाट करते हैं।
इस संबंध में थाना एत्माद्दौला पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भ्ेाजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सोनू उर्फ सोनिया निवासी सरूपा थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
2-सतेन्द्र उर्फ पाली निवासी मढाका थाना सहपऊ जनपद हाथरस ।
3-शमशुद्दीन उर्फ डौली निवासी लक्ष्मीनगर थाना यमुनापार जनपद मथुरा ।
4-छोटू उर्फ प्रिया निवासी मायाटाकीज दहपुरा रोड थाना हाथरसगेट जनपद हाथरस ।
बरामदगी
1-लूट के 4,86,000 रूपये
2-घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, जीवित कारतूस