लखनऊ: राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार आज 29 अक्टूबर को गौतमबुद्ध नगर को छोड़कर 74 जनपदों में सुबह 07 बजे से सायं 5 बजे तक क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य पदों हेतु स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सकुशल सम्पन्न हो गया है।
इस चरण में जिला पंचायत के 704 सदस्य पदों पर 11,734 उम्मीदवारों तथा 191 क्षेत्र पंचायतों के 18,522 क्षेत्र पंचायत सदस्यों हेतु 97547 उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया। चतुर्थ चरण के चुनाव हेतु 42,749 मतदान स्थलों पर चुनाव सम्पन्न हुआ। कुल मतदाताओं की संख्या 2.74 करोड़ है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री एस0के0 अग्रवाल तथा आयोग के अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रेक्षकों/ जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारियों /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों तथा सभी जनपदों में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया पर लगातार कड़ी निगरानी रखने के फलस्वरूप अभूतपूर्व शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने में बड़ी सफलता मिली है। इस चरण के चुनाव में 58.9 प्रतिशत पुरूष उम्मीदवारों तथा 41.1 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों ने प्रतिभाग किया है।
राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त सूचना के अनुसार चैथे एवं अंतिम चरण के पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों, संवेदनशील मतदान बूथों की वीडियोग्राफी के चलते सर्वत्र मतदान स्थलों पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनी रही। सभी मतदाताओं विशेषकर महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर रिकार्ड मतदान किया।