25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

विद्युत चोरी रोकने हेतु आज से प्रारम्भ हुआ महा अभियान प्रदेश भर में पकड़ी गयी अनेक विद्युत चोरियाँ

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: बिजली चोरो पर अंकुष लगाने व लाइन हानियों को कम करके प्रदेष की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु आज से दो महीनें का विषेष अभियान जोर-षोर से प्रारम्भ हुआ। आज पावर कारपोरेषन के प्रबन्ध निदेषक ए0पी0 मिश्रा से लेकर सभी डिस्काम के प्रबन्ध निदेषक सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जिन्हें अभियान में नोडल अधिकारी बनाया गया है, निर्धारित इलाके में गये और जाँच की शुरूआत की।

प्रबन्ध निदेषक ए0पी0 मिश्रा ने बताया कि मैं स्वयं बाराबंकी गया था जहां पर मैने अपनी मौजूदगी में अनेक कनैक्षनों की जांच करायी। उन्होने कहा कि आज के अभियान में अनेक विद्युत चोरियों के पकड़े जाने की  सूचना प्राप्त हुई है। विस्तृत रिपोर्ट बाद में आयेगी। प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि आज मध्यांचल के प्रबन्ध निदेषक शमीम अहमद एवं विषेष सचिव ऊर्जा रूपेष कुमार महमूदाबाद पहुँचे। निदेषक (कार्मिक) राघे मोहन बाराबंकी के जैदपुर कस्बे में जाकर अभियान की शुरूवात की। इसी तरह निदेषक (वितरण) के0एम0 मित्तल मेरठ गये। निदेषक (वाणिज्य) संजय सिंह संडीला गये। आगरा डिस्काम के प्रबन्ध निदेषक पी0एन0 सिंह ने टूंडला जाकर अभियान का निरीक्षण किया। उन्होनें अपनी उपस्थिति में तीन खम्भों की जाँच करायी। बनारस डिस्काम के प्रबन्ध निदेषक ए0के0 सिंह ने इलाहाबाद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जाँच कार्य को देखा। उन्होने बताया कि अभियान की शुरूआत बेहतर है आगे बहुत अच्छे परिणाम आयेंगे। गोरखपुर में आज 20 कि0वा0 की विद्युत चोरी पकड़ी गयी। गोरखपुर के मुख्य अभियन्ता डी0के0 सिंह ने पडरौना कस्बे का निरीक्षण किया उन्होने 162 संयोजनों की अपने सामने जांच करायी ये सभी संयोजन अनलेजराइज्ड पाये गये। एक कनैक्षन 18 कि0वा0 का था जिसका लेजराइजेषन कर 4 लाख 50 हजार रूपये का बिल निर्गत किया गया। केस्को की प्रबन्ध निदेषक सेल्वा ने बताया कि केस्को के अन्तर्गत 18 सबस्टेषनों पर अभियान की शुरूआत हो गयी है। मेरठ डिस्काम के प्रबन्ध निदेषक विजय विष्वास पन्त आज मवाना एवं गंगानगर गये। मवाना में 53 टीमें कार्यरत हैं। मेरठ की  टीम ने एक दिन में एक फीडर की काबिंग का नाया रिकार्ड बनाया है। मेरठ में आज 4 कि0व0 एवं 14 कि0वा0 की विद्युत चोरी पकड़ी गयी है। उन्होनें बताया कि अभियान को बेहतर सफलता मिल रही है। अनेक स्थानों पर अभी भी मैकेनिकल एवं चाइना मीटर मिले जिन्हें बदला जा रहा है। सुल्तानपुर में 15 उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत चोरी करते हुऐ पकड़े गये 7 ने मौके पर ही शमन शुल्क अदा किया।
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि 0आज आरएपीडीआरपी योजनान्तर्गत 100 नगरों तथा शुहरी क्षेत्रों के प्रत्येक जोन के एक 33 के0वी0 सबस्टेषन के सभी 11 के0वी0 फीडरों पर इस अभियान की शुरूआत हुयी। चयनित कस्बों के लिये अधीक्षण अभियन्ता स्तर का एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो इस अभियान की लगातार मानेटरिंग करेंगे और हर पन्द्रह दिन बाद कस्बों में जाकर मौके पर अभियान की प्रगति देखेगे। इस अभियान में सम्बन्धित अवर व सहायक अभियन्ताओं का दायित्व निर्धारित किया गया है कि वे फीडरवार एवं ट्रांसफार्मरवार जांच कर एच0सी0एल0 द्वारा उपलब्ध कराये गये जी0आई0एस0 डाटा से मिलान कर नये उपभोक्ताओं का कनेक्षन कर जी0आई0एस0 सिस्टम में लाना सुनिष्चित करें।
अभियान में उपभोक्ताओं के यहाँ मीटर लगाने, खराब मीटर बदलनें, नये विद्युत कनेक्षन देने, बिल ठीक करने तथा सभी कनेक्षनों का आन लाइन सिस्टम पर लेजराइजेषन भी सुनिष्चित किया जाएगा।
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि लेसा मंे आज 1850 उपभोक्ताओं की जांच हुई। केसरबाग एवं ए0बी0सी0 चष्में वाली गली में 150 कटिया उतारी गयी 25 बिजली चोरी के मामले पकड़े गये 4 लाख 50 हजार रूपये शमन शुल्क जमा हुआ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More