16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

केरल में आम चुनाव तीसरे चरण में 23 अप्रैल, 2019 को होगा

देश-विदेश

नई दिल्ली: केरल में आम चुनाव तीसरे चरण में 23 अप्रैल, 2019 में होगा। केरल के सभी 20 संसदीय क्षेत्रों में एक ही चरण में मतदान संपन्न कराया जाएगा। राज्य में कुल 2,54,08,711 मतदाता हैं जिनमें से 1,22,97,403पुरुष, 1,31,11,189 महिला और 119 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। राज्य में मतदान के लिए 24,970 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

साल पुरुष महिला थर्ड जेंडर        कुल
2014 11442925 12349345 0 23792270
2019 12297403 13111189 119 25408711

केरल में लोकसभा चुनाव में कुल 227 उम्मीदवार हैं जिनमें से 23 महिला उम्मीद्वार हैं।

केरल में आगामी चुनाव में उम्मीद्वारों का राजनीतिक दलवार विवरणः-

संसदीय क्षेत्रों की संख्या 20 (एक ही चरण में) कुल :20
चुनाव में शामिल राजनीतिक दल: पार्टी उम्मीद्वारों की संख्या
बीजेपी 15
इंडियन नेशनल कांग्रेस 16
सीपीआई (एम) 16
भाकपा 4
बीडीजेएस 4
केसी (एम) 1
आईयूएमएल 2
आरएसपी 1
अन्य लोग 57
निर्दलीय 111
उम्मीद्वारों की संख्या कुल : 227

 

महिला उम्मीद्वार : 23

 

केरल में राजनीतिक दलों द्वारा 2014 में जीती गई सीटों की संख्या और उन्हें मिले मत प्रतिशत का विवरण निम्नलिखित हैं-

 

संसदीय क्षेत्रों की संख्या

कुल:20 एससी:2 एसटी:0
 

 

चुनाव में शामिल राजनीतिक दल

मुख्य राजनीतिक दल 2014 में जीते सीटों की संख्या 2014 में मिला मत प्रतिशत
इंडियन नेशनल कांग्रेस 8 31%
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी -सीपीआई (एम) 5 22%
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) 2 5%
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) 1 8%
केरल कांग्रेस (एम) 1 2%
रेवोल्युशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) 1 2%
निर्दलीय 2 (वाम दलों के समर्थन से स्वतंत्र उम्मीद्वार) 12% (कुल  123 निर्दलीय उम्मीद्वार)
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 0 10%
एसजेडी 0 2%
जेडी (एस) 0 2%
एसडीपीआई 0 2%
एएपी 0 1%

2014 आम चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित संसदीय क्षेत्र में दलों द्वारा जीती गई सीट

क्र.सं. संसदीय क्षेत्र वर्ग विजेता सामाजिक वर्ग दल
1 अलाथुर अनुसूचित जाति पी.के.बीजू अनुसूचित जाति सीपीआई(एम)
2 मावलिक्कारा अनुसूचित जाति कोडिकुन्नील सुरेश अनुसूचित जाति कांग्रेस

रोचक खबर : केरल

देश में पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल 19 मई, 1982 को 1982-83 के उप-चुनाव के दौरान केरल में 70-परूर विधानसभा क्षेत्र में किया गया था।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More