गुमला: झारखंड पिछले साल जुलाई में झारखंड के गुमला जिले से एक बच्चे का नक्सलियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था, जिसे पिछले महीने सुरक्षाबलों ने लातेहार से छुड़ाया था। नक्सलियों के चंगुल से छुड़ाई गई इस नाबालिग बच्ची ने पुलिस पूछताछ के दौरान बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
नक्सलियों से छुड़ाई गई बच्ची की उम्र महज 13 साल है। पीड़ित ने खुलासा किया है कि नक्सली नाबालिग बच्चियों का यौन शोषण करते हैं। पुलिस से बचने के लिए महिलाओं और बच्चों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया जाता है।
पुलिस पूछताछ में ये खुलासा करने वाले इस बच्ची का पिछले साल जुलाई में झारखंड के गुमला जिले से अपहरण हुआ था। नक्सलियों की कैद से किसी तरह आजाद होने के बाद इसका इस साल फरवरी में फिर अपहरण कर लिया गया था। सुरक्षाबलों ने पिछले महीने इस बच्ची को लातेहार से छुड़ाया। गोलियों से जख्मी इस बच्ची का रांची हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है।