नई दिल्ली: अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट है तो आप एक लाख रुपए तक के लोन के योग्य है। जी हां अब आप सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के जरिए 1 लाख रुपए तक का लोन आसान तरीके से कुछ ही मिनट में हासिल कर सकते हैं। पुणे की एक कंपनी ने अर्ली सैलरी नाम से एक ऐप तैयार किया है। इस एप पर साधारण जानकारी और कुछ मामूली दस्तवेजों को उपलब्ध कराकर आप एक महीने के लिए 10 हजार से 1 लाख रुपए तक का लोन आसानी से बहुत ही कम ब्याज दर पर ले सकते हैं। भारतीय बाजार में यह अपनी तरह की पहली सर्विस है। अमेरिका में इस सर्विस को पेय डे के नाम से जाना जाता है।
अर्ली सैलरी एप के जरिये लोन हासिल करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और फेसबुक अकाउंट का होना अनिवार्य है। एप डाउनलोड करने के बाद आपको फेसबुक के जरिये ही इस एप में रजिस्ट्रेशन करना होगा। फेसबुक पर आपकी एक्टिविटी ही आपकी लोन एलिजिबिलिटी यानि कि आपको कितना लोन मिल सकेगा, इसकी सीमा तय करेगी।
एप में लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम सैलरी 20 हजार रुपए महीना होनी जरूरी है। एप पर लोन एप्लाई करते वक्त आपको अपनी सैलरी, लोन अमाउंट और लोन की अवधि का चुनाव करना होगा। आप इस एप की मदद से न्यूनतम 10 हजार रुपए से अधिकतम 1 लाख रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं। यह कर्ज आपको कम से कम 7 दिन और अधिक से अधिक 30 दिन के लिए मिलेगा।
अर्ली सैलरी आपको 2.5 फीसदी प्रति माह के इंटरेस्ट रेट पर लोन उपलब्ध कराएगी। इस लोन के लिए आपको पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट और अपना पैन कार्ड नंबर कंपनी को बताना होगा। टरेस्ट रेट के अलावा कंपनी आपसे लोन के लिए 300-600 रुपए प्रोसेसिंग फीस भी लेगी।