लखनऊ: बीएसएनएल को मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। मोबाइल फोन से लैंडलाइन फोन को कनेक्ट कर एसटीडी या फिर आईएसडी काल की जा सकेगी। यह सुविधा केवल बीएसएनएल के मोबाइल फोन पर ही मिलेगी।
विदेश में होने पर भी बेसिक फोन से मोबाइल नंबर को कनेक्ट कर बात कर सकते हैं, इसके लिए योजना शुरू की जा रही है। इसका बिल भी लैंडलाइन नंबर पर ही आएगा। बीएसएनएल ने नेक्सट जेनरेशन नेटवर्क की सुविधा से बेसिक फोन पर वैल्यू एडड सुविधा को भी जोड़ दिया है। इस सुविधा को एप के माध्यम से जोड़ा जा सकेगा।
उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए नोटबुक और एप के माध्यम से उनके एक फोन नंबर को मोबाइल नंबर से कनेक्ट किया जा सकेगा। इससे उपभोक्ताओं का खासी सुविधा होगी।
इस एप के माध्यम से उपभोक्ता दुनिया भर में कहीं भी फोन कर सकेगा, लेकिन काल रिसीव तभी होगी जब उसके घर में वाईफाई कनेक्शन होगा। उपभोक्ता जिस देश में रहेगा उसका आईएसडी काल का बिल उसके बेसिक फोन पर आएगा। बीएसएनएल के टीडीएम डीपी यादव ने बताया कि नेक्सट जेनरेशन व्यवस्था शुरू की जा रही है। जल्द ही जिले में यह शुरू हो जाएगी।
यह रहेगा लाभ
विदेश जाने पर उपभोक्ता को मोबाइल से काल करने के लिए बीएसएनएल कार्यालय पर सिक्योरिटी मनी के रूप में पांच हजार रुपये जमा करने होते हैं, लेकिन इस व्यवस्था से उपभोक्ता को न तो सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी न ही बीएसएनएल के चक्कर काटने होंगे। विदेश में नेटवर्क भी नहीं तलाशना पड़ेगा।