लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के चार साल पूरे होने का जश्न अपनी बेटियों और
पत्नी डिंपल के साथ मनाया। इस मौके पर उनकी बेटियों ने ही केक काटा, चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बताया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की मॉनीटरिंग का काम अब खुद करेंगे। विकास कार्यो की निगरानी अफसरों के हवाले कर कानून व्यवस्था के स्तर पर होने की दिक्कतों पर वे खुद ही सुलझाएंगे।
सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर मंगलवार को गांवों व शहरों की बिजली आपूर्ति बढ़ाने व अन्य योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी का मुकाबला किसी दल से नहीं है। विपक्ष की चुनौती को सिरे से नकारते हुए मुख्यमंत्री कहा कि कोई ऑफ लाइन है तो कोई आउट ऑफ रेंज, उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की पिछली सरकार और दिल्ली की सरकार की तुलना में उनका काम बेहतर रहा है।
समाजवादी सरकार का काम देखकर स्मारक, पत्थर व मूर्तियां लगवाने वाले भी अब विकास की बात करने लगे हैं। उनकी भाषा बदल गई है। अखिलेश ने कहा कि चार साल में उन्हें कोई काम कठिन नहीं लगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी चुनाव में उन्हें फिर से जनता का सहयोग व समर्थन मिलेगा। चुनाव के मद्देनजर उन्होंने युवाओं पर फोकस रखने की बात कही।
विपक्ष पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि विकास तो बहुत हुआ पर कानून-व्यवस्था में सरकार पीछे है। आने वाले समय में विकास कार्यों को अफसर मॉनीटर करेंगे, कानून-व्यवस्था हम खुद मॉनीटर करेंगे ताकि कह सकें कि कानून-व्यवस्था बेहतर है। डायल 100 योजना लागू कर रहे हैं। घटना होने पर पुलिस 10-15 मिनट में मौके पर पहुंचेगी। अपराधों के नियंत्रण पर तत्काल कार्रवाई हो। कहीं लापरवाही हुई तो कार्रवाई करेंगे।
4 comments