लखनऊ: केन्द्र सरकार के 2 वर्ष पूरा होने के अवसर पर पूरे देश में केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य जनता के समक्ष सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं। इसी क्रम में केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री कलराज मिश्र ने लखनऊ में पत्रकारों से प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार गरीबों को ध्यान में रखकर योजनाओं का निर्माण कर रही है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जब इस सरकार ने दो साल पहले कार्यभार संभाला था तो हिंदुस्तान की छवि सुधारने की सबसे बड़ी चुनौती थी। आज न केवल इस चुनौती पर विजय पायी गई है बल्कि बेरोजगारी जैसी समस्या को भी सुधारने में काफी हद तक कामयाबी मिली है। जनधन योजना के तहत जीरो बैलैंस पर खाते खुल रहे हैं और 21 करोड़ से अधिक खाते देश भर में खुले हैं। जिनमें 37 करोड़ से अधिक की रकम जमा है। इनमें से अकेले उत्तर प्रदेश में ही 3 करोड़ 27 लाख खाते जनधन योजना के तहत खुले हैं। सरकार ने सामाजिक क्षेत्र के लिए सुरक्षा बीमा योजनाएं पेश कीं जिनमें बेहद कम प्रीमियम पर भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है। असंगठित क्षेत्र में पेंशन की व्यवस्था की गई। इन योजनाओं का लाभ करोडों लोगों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने गरीबों को फ्री गैस कनेक्शन दिलाने के बारे में सोचा और उनकी अपील पर डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों ने सब्सिडी छोड़ी है। हमने उज्जवला योजना के तहत तीन सालों में 5 करोड़ लोगों को फ्री गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया है। किसानों को अब 50 फीसदी नहीं बल्कि सिर्फ 33 फीसदी फसल नष्ट होने पर पहले से डेढ़ गुना अधिक मुआवजा दिये जाने का प्रावधान किया गया है। गरीबों के हिस्से का पैसा अब बिचौलियों के माध्यम से नहीं बल्कि सीधे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत उनके खाते में पहुंच रहा है। इस तरीके से गरीबों को सीधा लाभ मिला है औ 36680 करोड़ रुपये की बचत हुई है।
केन्द्रीय मंत्री श्री कलराज मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के प्रखर आत्मविश्वास का प्रगटीकरण हुआ है। अमेरिका के प्रधानमंत्री बराक ओबामा जहां एक ओर हमारे प्रधानमंत्री की तारीफ में कहते हैं कि मोदी इज अ मैन ऑफ एक्शन वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री इससे कहीं आगे बढ़ते हुए कहते हैं कि मोदी इज अ मैन विद विजन एंड एक्शन। केन्द्र सरकार ने 53 से ज्यादा जगहों पर स्किल डेवलपमेंट के इंस्टीट्यूशन खोले हैं। डिजिटल इंडिया के साथ ही रूरल इंडिया का भी विकास किया जा रहा है। पहली बार बजट में 2 लाख करोड़ से ज्यादा का आवंटन किसान औऱ गांव को ध्यान में रखकर किया गया है। मुद्रा योजना के तहत बीस हजार करोड़ का कॉर्पस फंड बनाया गया है और इससे तीन श्रेणियों में रोजगार हेतु कर्ज दिया जा रहा है। 218 करोड़ का ट्रेड रिलेटेड असिस्टेंस महिलाओं को दिया जा चुका है। तकनीक का इस्तेमाल करते हुए 1 लाख से ज्यादा फाइलों को खत्म कर दिया गया है और ई गवर्नेंस को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा, गांव और गरीब केन्द्र सरकार की योजनाओं के केन्द्र में हैं। देशभर में विकास पर्व के नाम से केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी 200 जगहों पर दी जा रही है।