नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने 2016 में उगाई जाने वाली खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों (एमएसपी) की घोषणा की है। ये समर्थन मूल्य 1 सितंबर, 2016 से लागू होंगे। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने सरकार के इस निर्णय से सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के कृषि सचिवों को अवगत करा दिया है। ये निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि खरीफ में बोई और काटी गई फसलें अक्टूबर से पहले भी बाजार में पहुंच सकती हैं।
सरकार प्रत्येक सीज़न में प्रमुख कृषि जिंसों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्यों की घोषणा करती है ताकि किसानों को उनकी उपज के लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किए जा सकें। धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, रागी,अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी के बीज, तिल और कपास जैसी खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य 1 जून, 2016 को बुवाई सीज़न से पहले ही घोषित कर दिए गए थे, ताकि किसान किसी विशेष फसल की बुवाई के बारे में उचित निर्णय ले सकें।
9 comments