नई दिल्ली: मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के जश्न के अवसर पर दिल्ली के इंडिया गेट पर एक नई सुबह नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बॉलीबुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम को लेकर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन ने कहा कि ‘समाज में स्त्री-पुरुष का भेद मिटाने की जरूरत। बेटा और बेटी को बराबर का हक मिले। जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं। ‘
इस कार्यक्रम में आरोहन एनजीओ के बच्चों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम को अभिनेता आर माधवन ने होस्ट किया। मालूम हो कि सरकार इस कार्यक्रम के जरिए अपने दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता को बता रही है। सरकार के इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जा रहा है।
अमिताभ ने सरकार के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए आरोहन एनजीओ के बच्चों के सवालों का भी बेबाकी से जवाब दिया। कार्यक्रम में एक छोटी बच्ची सगुन के सवाल पर अमिताभ बच्चन ने कहा मैं कोई बिग बी नहीं हूं बिग बी कोई नहीं होता कड़ी मेहनत और फोकस के साथ काम करने की जरूरत होती है।
उन्होंने बच्चे के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मीडिया ने उन्हें इस नाम से बुलाना शुरू किया और तब से सभी बिग बी बुलाने लगे। अमिताभ सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के ब्रांड अम्बेसडर भी हैं। अभिनेता अमिताभ बच्चन के सरकार के इस कार्यक्रम में आने पर काफी विवाद भी हुआ।
2 comments