देहरादून: मसूरी विन्टरलाइन कार्निवाल में आज मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन एवं मसूरी महोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित हाॅफ मैराथन बालक वर्ग में
घनानंद राजकीय इंटर कालेज के विपुल पंवार ने व बालिका वर्ग में एमपीजी कालेज की शोभा राणा ने पहला स्थान हासिल किया।
गढ़वाल टैरेस से हाॅफ मैराथन को उत्तराखंड संस्कृति संवर्धन एवं मेला वर्गीकरण समिति के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने हरी झंडी दिखा कर शुरू करवाया। जो मालरोड, ग्रीन चैक, कैमल्स बैकरोड, लाइब्रेरी, अकादमी गेट, कंपनी बाग, हाथीपांव होते हुए जार्ज एवरेस्ट के विषिंग वैल तक गई व वहां से वापस लौटी। हाॅफ मैराथन बालक वर्ग में घनानदं के विपुल पंवार ने एक घंटा 27 मिनट 23 सेंकेड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान बनाया। एक घंटा 32 मिनट 36 सेंकेंड में दौड़ पूरी कर सलीम अंसारी लक्ष्मण विद्यालय देहरादून ने दूसरा, एक घंटा 33मिनट 29 सेंकेड में दौड़ पूरी कर एसजीआरआर देहरादून के अंकित ठाकुर ने तीसरा, एक घंटा 35 मिनट 3 सेंकेंड में दूरी तय कर एमपीजी कालेज के नवराज ने चैथा व डीएवी देहरादून के शुभम डोडवाल ने पांचवा स्थान हासिल किया। वहीं बालक वर्ग क्रास कंट्री दौड़ 11 किमी. में घनानंद के विपिन ने पहला, घनानंद के ही सागर ने दूसरा, निर्मला इंटर कालेज के शुभम मेलवान ने तीसरा, सेंट लारेंस के रंजीत ने चैथा व एसजीआरआर देहरादून के परिवेश ने पांचवा स्थान हासिल किया। 6 किमी. क्रास कंट्री बालक वर्ग में आरएन भार्गव इंटर कालेज के विनोद ने पहला, एसजीआरआर के अभिषेक ने दूसरा, अमन चैहान ने तीसरा, केम्पटी के सूरज पंवार ने चैथा व घनानंद के अरविंद ने पांचवा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग हाॅफ मैराथन में एमपीजी कालेज की शोभा राणा ने एक घंटा 48 मिनट 17 सेंकेड में दौड़ पूरी कर पहला, सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज की काजल ने एक घंटा 48 मिनट 46 सेंकेंड दूसरा, गंगा मनीपाल इंस्टीटयूट एक घंटा 58 मिनट 34 सेंकेंड तीसरा, सनातन धर्म गल्र्स इटर कालेज की भारती रौंछेला 2 घंटे 4 मिनट 3 सेंकेड चैथा व मसूरी गल्र्स इंटर कालेज की राधा ने 2 घंटे 15 मिनट पांचवें स्थान पर रही। बालिका वर्ग 11 किमी. क्रास कंट्री में पूजा मेलवान सनातन ने पहला, सनातन की ही षीतल ने दूसरा, बबीता मसूरी गल्र्स ने तीसरा, आषा मसूरी गल्र्स ने चैथा व संगीता मसूरी गल्र्स ने पांचवा स्थान हासिल किया। 6 किमी बालिका में केम्प्टी की नीतू ने पहला, सनातन की आषा ने दूसरा, मसूरी गल्र्स की हर्शी ने तीसरा, मसूरी गल्र्स की काजल ने चैथा व सनातन की पवना ने पांचवा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को मुख्य अतिथि एसडीएम स्वाति भदौरिया एवं उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सदस्य संदीप साहनी ने पुरस्कार प्रदान किए गये हाॅफ मैराथन व 11 किमी दौड़ के पहले पांच स्थान प्राप्त करने वालों को नकद राशि के साथ प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए गये। कार्यक्र्रम का संचालन अनुत तायल ने किया। इस मौके पर मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस नेगी, रूपचंद, नंद लाल, मनुज अग्रवाल, सुरेश गोयल, रफीक अहमद, सूरत सिंह, बिजेंद्र पुंडीर, कविता नेगी, इंदु उनियाल, शैलेंद्र बिश्ट सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
विंटर लाइन कार्निवाल के तहत मालरोड पर कुलड़ी में कठपुतली की राजस्थान के कलाकारों ने प्रस्तुति दी जिसे स्थानीय लोगोे ने जमकर सराहा। पहीं पर्यटकों ने भी इसका आनंद लिया। वहीं मालरोड पर इप्टा के तत्वाधान में भाग्य विधाता नुक्कड़ नाटक की भावपूर्ण मंचन किया गया। जिसको देखने बड़ी संख्या में पर्यटक व स्थानीय लोगों ने कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना की। वहीं शहीद स्थल पर जौनसारी लोक गायक बाबूराम शर्मा ने महासू देवता के गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं लोक कलाकारों ने लोक नृत्य से दर्शकों का मनमोहा व पर्यटक ने भी कलाकारों के साथ जमकर नृत्य किया। मालरोड पर लाइव बैंड व पाश्चात्य संगीत का आयोजन भी किया गया जिसमें पर्यटकाें ने जमकर नृत्य किया।
विंटर लाइन कार्निवाल के तहत दिन भर मालरोड पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। शहीद स्थल पर जौनसार के कलाकारों ने बाबूराम शर्मा की टीम ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाये व साथ आये कलाकारों ने मनमोहक लोक नृत्य प्रस्तुत किया। जिस पर पर्यटक भी जमकर थिरके। वहीं शाम के कार्यक्रमो में लाइव बैंड, की प्रस्तुति के साथ ही हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सुरेंद्र शर्मा, अशोक चक्रधर, मुनव्वर राणा सहित अनेक कवियों ने प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को जमकर गुदगुदाया।