लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं नेता सदन विधान परिषद श्री अहमद हसन ने समस्त प्रदेशवासियों को ईद की हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ईद का पर्व परस्पर प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। यह समाज में एकता का संदेश देता है। श्री हसन ने समस्त हिन्दू और मुस्लिम भाईयों से अपेक्षा की है कि एक दूसरे के गले मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में इसे मनायें।