लखनऊ: उ0प्र0 सरकार की नीतियों, जनउपयोगी निर्णयों को मा0 सिंचाई मंत्री जी के कुशल मार्ग दर्शन तथा प्रमुख सचिव, सिंचाई व अध्यक्ष, पैक्ट के सफल दिशा निर्देशन में क्रियान्वित करके जिससे कम से कम पानी से अधिक उपज प्राप्त किया जाए। यह विचार श्री ए0के0 संेगर मुख्य अभियन्ता ने आज पैक्ट कार्यालय में मुख्य अभियन्ता, पैक्ट का कार्यभार ग्रहण करने के बाद व्यक्त किये।
श्री संेगर ने कहा कि वन ड्राॅप मोर क्राॅप राष्ट्रीय कार्यक्रम को परियोजना क्षेत्रों में प्रभावी रूप से लागू किया जायेगा जिससे जहां एक तरफ जल संरक्षण नीति को मजबूती मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ नियोजित सिंचाई से किसानों की पैदावार बढ़ेगी। उन्होंनेे अधिकारियों/ विशेषज्ञों से अपेक्षा की कि वे परियोजना क्षेत्र का अधिक से अधिक भ्रमण कर किसानों को तकनीकी मार्ग दर्शन प्रदान करें तथा क्षेत्र में आ रही समस्यों के निराकरण के लिए भी सक्रिय रूप से प्रयास करें। मुख्य अभियन्ता, पैक्ट श्री सेंगर ने यह भी कहा कि परियोजना से किसानों को अधिकतम लाभ पहॅंुचाना ही प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।