नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज कतर के प्रधानमंत्री शेख अब्दुल्ला बिन नासेर बिन खलीफा अल थानी से भेंट की।
दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग के संदर्भ में कतर के प्रधानमंत्री ने सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पक्षों के अध्ययन के लिए अपने आंतरिक मंत्रालय से एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का सुझाव दिया। कतर ने दोनों देशों के बीच सूचना के आदान-प्रदान के लिए अधिकारियों के एक दल को भेजने पर भी सहमति जताई और इसके लिए एक उपयुक्त तिथि बताने को कहा। केंद्रीय गृहमंत्री ने इस मामले में शीघ्र अतिशीघ्र कतर को एक उपयुक्त तिथि बताने का आश्वासन दिया।
कतर के प्रधानमंत्री ने कतर में 2022 में फीफा विश्व कप की सुरक्षा हेतु विशेष प्रबंधों में द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत बनाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री को कतर आने का निमंत्रण भी दिया। श्री राजनाथ सिंह ने कतर के पुलिस कार्मिकों को प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव दिया जिस पर बैठक में स्वीकृति व्यक्त की गई।
भारत और कतर के बीच रक्षा सहयोग के संबंध में यह सहमति जताई गई कि कतर के रक्षामंत्री जल्द ही भारत की यात्रा करेंगे। कतर के प्रधानमंत्री ने रक्षा उपकरण के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई।
भारत ने कतर में भारतीय श्रमिकों को स्वदेश लौटने के लिए विशेष सुविधाएं देने के लिए आभार व्यक्त किया। कतर के प्रधानमंत्री ने इस संदर्भ में और अधिक सुविधाएं देने का भरोसा जताया।
दोनों नेताओं ने कतर में भारतीय समुदाय के विद्यालयों को खोलने पर भी चर्चा की। गृहमंत्री ने कतर में भारतीय समुदाय की शिक्षा के लिए विशेष शिक्षा सुविधाएं देने के सहयोग में कतर के प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
दोनों नेताओं के बीच खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में भी द्विपक्षीय सहयोग पर विचार-विमर्श किया गया। यह उल्लेख किया गया कि कतर में विभिन्न देशों की खाद्य कंपनियां निवेश करने के लिए तैयार है लेकिन कतर के प्रधानमंत्री ने निवेश के लिए बड़े स्तर पर भारतीय खाद्य कंपनियों के लिए इच्छा जताई। उन्होंने कतर में भारतीय खाद्य कंपनियों के संवर्धन के लिए विशेष सहायता देने का भी प्रस्ताव दिया।
बैठक में गृहमंत्रालय, विदेश मंत्रालय के अलावा कतर के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया।