मेरठ के खादर इलाके के 39 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। करीब एक दर्जन गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। इलाके में 12 हजार हैक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है और 20 हजार से ज्यादा लोग इस बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। आज सिंचाई विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे से निरीक्षण कर बाढ़ से प्रभावित गांवों का जायजा लिया। जिसकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजा जाएगा।
इस मानसून के मौसम में पहाड़ो पर लगतार हो रही बारिश का असर मेरठ के निकलने वाली गंगा पर पड़ा है। मेरठ खादर में गंगा के किनारे बसे 39 गांव इस बाढ़ से प्रभावित हो गए है। लोगों को इस बाढ़ के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
आज सिंचाई विभाग के अफसरों ने ड्रोन कैमरे से बाढ़ से जूझ रहे गांवों के हालातों का जायजा लिया, ड्रोन कैमरे से आई तस्वीरों से दशा काफी भयावह देखने को मिली। सिंचाई विभाग के अफसरों का कहना है कि ये सारी रिपोर्ट बनाकर शासन को अवगत कराया जाएगा,ताकि आगे भविष्य में इस पर काबू पाया जा सके। source: oneindia