लखनऊ: मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के प्रांगण में ‘‘मानवाधिकर दिवस’’ मनाया गया। इस अवसर पर श्री आनन्द कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, उ0प्र0 द्वारा मुख्यालय में नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी।
‘‘मैं एतद्द्वारा दृढ़तापूर्वक प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं भारतीय संविधान एवं विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय अनुबन्धों द्वारा भारत में अंगीकृत एवं लागू समस्त मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति सत्यनिष्ठ एवं वफादार रहूंगा। मैं मानवाधिकारों की सुरक्षा हेतु अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से पालन करूंगा। मैं बिना किसी पक्षपात के मानवाधिकारों का सम्मान एवं सभी के आत्म-सम्मान का आदर करूंगा। मैं अपने शब्दों, दस्तावेजों या विचारों द्वारा प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से किसी के मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं करूंगा। मैं मानवाधिकारों के विकास एवं सुरक्षा हेतु सदैव कर्तव्यबद्ध रहूंगा।’’
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, कार्मिक, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध, पुलिस महानिरीक्षक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक, मानवाधिकार प्रकोष्ठ, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध, पुलिस महानिरीक्षक लोकशिकायत, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस महानिदेशक के जी0एस0ओ0, पुलिस उपमहानिरीक्षक कानून व्यवस्था सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।