लखनऊ: नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 राजेश भाटिया के अनुसार मोतियाबिन्द के प्रमुख लक्षणों में कम होती रोशनी, एक वस्तु के एक से अधिक बिम्ब (इमेज) दिखना । जैसे अगर कोई चंद्रमा की ओर देखें और उसे एक से अधिक चंद्रमा दिखाई दें, तो समझ लें की मोतिया बन चुका है। सामने से आती गाड़ी की रोशनी की अधिक चमक लगना, चश्में का नम्बर जल्दी-जल्दी बदलना, धुधला दिखना आदि।
उपरोक्त लक्षणों के दिखते ही मोतियाबिन्द की जाॅच हेतु नेत्र रोग विशेषज्ञ की सलाह लें। मोतिया जितना जल्दी पहचान में आ जाता है। उसका उपचार व आॅपरेशन उतना ही अधिक आसान व सफलता का प्रतिशत उतना ही अधिक होता है। अतः समय रहते इसके पहचान और उपचार से आप कष्ट से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं और पहले की तरह रोशनी वापस पा सकते है।