लखनऊः नेपाल के सीमावर्ती जनपदों मे मानव तस्करी की घटनाओं को रोकने की दिशा मे किये गये प्रयासों की आज कमाण्ड सेंटर एनेक्सी मे वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से प्रमुख सचिव गृह श्री देवाशीष पण्डा द्वारा गहन समीक्षा की गयी।
नेपाल मे आये भूकम्प की दैवीय आपदा के दौरान मानव तस्करी की घटनाओं को सख्ती से रोकने की दिशा मे सीमावर्ती जनपदों द्वारा दिखाई गयी तत्परता व सक्रियता की सराहना भी की गयी।
वीडियो कान्फ्रेंसिग मे गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत, बलरामपुर, लखीमपुर-खीरी के जिलाधिकारियों, पुलिस प्रमुखों, सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) के अधिकारियों के अलावा इस कार्य से जुड़े अन्य अधिकारियोंे ने भाग लिया।
प्रमुख सचिव, गृह ने निर्देशित किया है कि जिलें मे आने व जाने वाले रास्तो पर कड़ी चैकसी रखी जाए तथा सीसीटीवी लगाकर निगरानी की पुख्ता व्यवस्था की जाये। साथ ही मानव तस्करी रोकने के कार्य मे लगे अधिकारियों के टेलीफोन नम्बर व अन्य जानकारी आदि की सूचना आने व जाने वाले रास्तो पर स्थित चेकिंग प्वाइंट, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों यथा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, पुलिस चैकियों आदि पर प्रदर्शित किये जाये ताकि जनता का सक्रिय सहयोग लिया जा सके।
मानव तस्करी को रोकने हेतु प्रदेश मे 35 एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स कार्यरत है जिनको शासन द्वारा विशेष रूप से सक्रिय किया गया है तथा जरूरी संसाधन उपलब्ध कराये गये है। जिला व पुलिस प्रशासन तथा खुफिया इकाईयों से परस्पर बेहतर तालमेल बनाकर प्रभावी कार्यवाही हेतु सूचनाओं को साझा किये जाने के निर्देश दिये गये है। स्वयंसेवी संगठनो की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित किये जाने की भी अपेक्षा की गयी है। जिला प्रशासन से कहा गया है कि वह संरक्षण गृहों के संचालन कार्य से जुड़े ऐसे निष्क्रिय संगठनो की सूचना शासन को भेजना सुनिश्चित करें जो सरकार से सहायता पा रहे है।
मानव तस्करी को रोकने के कार्य से जुड़ी सभी इकाईयों को नवीनतम जानकारी दिये जाने हेतु प्रदेश व्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने की भी रूपरेखा तैयार की गयी है। इस कड़ी में 22 जून को गोरखपुर व 29 जून को लखनऊ मे जोनल स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि मेरठ व वाराणसी में प्रशिक्षण शिविर हो चुके है।
वीडियो कान्फ्रेंसिग मे शासन स्तर पर सचिव गृह श्री कमल सक्सेना, डीजी प्रशिक्षण श्री सुल्खान सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक महिला सहायता प्रकोष्ठ श्रीमती सुतापा सान्याल, एसएसबी के आईजी व डीआईजी के अलावा शक्ति वाहिनी संस्था के अध्यक्ष श्री रविकान्त, यूनीसेफ की चाइल्ड प्रोटेक्शन आफीसर सुश्री नुपूर पांडे एवं अन्य विभागीय अधिकारियों आदि ने भाग लिया।