नई दिल्ली: अधिकारियों, जूनियर कमिशन अधिकारियों (जेसीओ) और अन्य रैंकों (ओआर) की भर्ती के लिए उपसेना प्रमुख ले.जन. फिलिप कामपोज ने आज भर्ती निदेशालय की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in को आरंभ किया। इस वेबसाइट के आरंभ होने से सेना में भर्ती प्रक्रिया को तेजी मिलेगी और चयन में आसानी होगी। देशभर के जो उम्मीदवार भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें इस संबंध में आसानी से सूचना प्राप्त होगी और अपनी रुचि के अनुसार वे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कियॉस्क आधारित केन्द्रीय सरकार और राज्य सरकार सामान्य सेवा केन्द्रों के जरिए दूर दराज के इलाकों के उम्मीदवार आवेदन करने में सक्षम होंगे। अधिकारियों, जूनियर कमिशन अधिकारियों (जेसीओ) और अन्य रैंकों (ओआर) के आवेदन के लिए वेबसाइट की सुविधा 01 जुलाई, 2015 से उपलब्ध हो जाएगी।