16.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

The Kashmir Files: कश्मीरी पंडितों का सच दिखाने वाले विवेक अग्निहोत्री का यूपी से है गहरा नाता, इस छोटे से शहर में था पुश्तैनी मकान

मनोरंजन

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्देशक विवेक राजन अग्निहोत्री के तार शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के गांव धन्यौरा से जुड़े हैं। यहां उनका पैतृक गांव होने के साथ ही उनके पिता डॉ. प्रभु दयाल अग्निहोत्री का जन्म भी हुआ था। सदर तहसील के पिंगरा-पिंगरी गांव में विवेक के पिता डॉ. पीडी अग्निहोत्री के नाम पर कृषि योग्य भूमि अभिलेखों में दर्ज है। डॉ. पीडी अग्निहोत्री संस्कृत के बड़े जानकार थे।

वह वर्षों पहले यहां से अपनी जमीन और मकान छोड़कर भोपाल चले गए थे। साहित्य जगत के सितारे ने यहां की जमीन-जायदाद को अपने बड़े भाई के नाम पॉवर ऑफ अटार्नी कर दी थी। उसके बाद भोपाल यूनिवर्सिटी में कुलपति बने। वह मई-जून की छुट्टी में एक महीने को यहां जरूर आते थे।

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके बेटे विवेक राजन अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के जरिये शाहजहांपुर का नाम रोशन कर दिया। निर्देशक विवेक राजन अग्निहोत्री की फिल्म ने सफलता का झंडा बुलंद कर दिया। फिल्म ने थियेटरों का सन्नाटा तोड़ दिया है।

हाल में ही विवेक अग्निहोत्री ने हाल में ही एक ट्वीट कर खुद के शाहजहांपुर का मूल निवासी होने की जानकारी दी थी। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया था कि कैसे कश्मीर में फिल्म की शूटिंग करना एक चुनौती से कम नहीं था।

फिल्म बनाने के दौरान पेश आईं दिक्कतों के बारे में बताते हुए कहा कि ‘फिल्म बनाने से पहले थोड़ा डर जरूर था। क्योंकि वहां आपकी जान को बहुत खतरा रहता है। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म तीन दिन में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में थी। फिल्म को विरोध और आलोचानाओं का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन रिलीज के बाद लोगों ने इसे काफी पसंद किया है। फिल्म सफलता के नए आयाम लिख रही है।

सोर्स: यह Amar Ujala न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More