मेरठ: दिनांक 14-12-2016 को थाना कोतवाली पर श्री सरताज निवासी इमलियान थाना कोतवाली जनपद मेरठ द्वारा सूचना दी गयी कि उसके ढाई वर्षीय पुत्र मो0 सादान का अपहरण अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कर लिया गया है । इस सूचना पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 250/16 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 15-12-2016 को थाना मुण्डाली क्षेत्र में ग्राम मेघराजपुर के जंगल में अपहृत बच्चे का शव मिला ।
दिनांक 27-12-2016 को समय 11ः30 बजे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सीसी टीवी फुटेज द्वारा तैयार फोटोग्राफ एवं गोपनीय सूचना के आधार पर अभियुक्त प्रमोद उर्फ पोदा उर्फ काला उम्र 30 वर्ष को थाना मुण्डाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि बदनियती से अपहरण कर हत्या करके शव जंगल में फेंक दिया था। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त प्रमोद उर्फ पोदा उर्फ माला वादी के घर के पास में किराये पर रहकर हलवाई का कार्य करता था । अभियुक्त प्रमोद उर्फ पोदा उर्फ माला को अभियोग की धारा 302/201 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-प्रमोद उर्फ पोदा उर्फ काला निवासी मेघराजपुर थाना मुण्डाली जनपद मेरठ ।