जालौन: थाना कोतवाली उरई दिनांक 21-11-2016 को श्री सुरेन्द्र तिवारी उम्र 62 वर्ष निवासी विजयनगर थाना उरई व उनकी पत्नी श्रीमती अभिलाषा तिवारी उम्र 55 वर्ष व पुत्र कार्तिक उर्फ डिंपू तिवारी उम्र 26 वर्ष के शव मकान के अन्दर पड़े मिले । मृतक सुरेन्द्र तिवारी एनडीपीएस एक्ट के तहत कई बार जेल जा चुका है। इस संबंध में थाना उरई पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 02-12-2016 को सायं थाना उरई पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्वालियर म0प्र0 में माता मंदिर गली से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूटा हुआ सामान व पैसा बरामद हुआ। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर स्मैक का काम करता है, पैसे के लेनदेन को लेकर घटना का अंजाम दिया था। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त ब्रजेश पटेल के विरूद्ध ग्वालियर म0प्र0 में हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट, लूट, जुआ एक्ट, जाफ्ता फौजदारी, एनडीपीएस एक्ट आदि के 27 अभियोग पंजीकृत हैं तथा दिनांक 20-11-2016 को मु0अ0सं0 560/16 धारा 49ए म0प्र0 आबकारी अधि0 के तहत जेल चला गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-ब्रजेश पटेल निवासी गोसपुरा नं0 1 ग्वालियर म0प्र0 ।
बरामदगी
1- लूटा हुआ सामान व पैसा