लखनऊ: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 में आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर माह जुलाई, 2021 से नवम्बर, 2021 के लिए 05 किग्रा0 प्रति यूनिट की मात्रानुसार निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। इस हेतु निर्गत आवंटन माह अक्टूबर, 2021 एवं नवम्बर, 2021 के अन्तर्गत 05 किग्रा0 गेहूं प्रति व्यक्ति प्रति माह की दर से वितरण किया जा रहा है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत 06 अक्टूबर, 2021 तक 14,26,059 अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को 24,478.454 मीट्रिक टन खाद्यान्न तथा 99,19,470 पात्र गृहस्थी के राशन कार्डधारकों को 2,21,452.464 मीट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण किया गया है। उल्लेखनीय है कि वितरण की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर, 2021 होगी निर्धारित की गई है।