लखनऊ: हज-2015 पर जाने वाले हज यात्रियों को शेष धनराशि जमा करने की अन्तिम तारीख 13 जुलाई निर्धारित की गयी है। जिन हाजियों ने 81000 रूपये जमा कर दिये हैं उनको अपनी रिहाइश की कैटेगरी के अनुसार इम्बारकेशनवार शेष धनराशि लखनऊ इम्बारकेशन से ग्रीन हेतु 133000 एवं अजीजिया कैटेगरी हेतु 100250 रूपये, दिल्ली इम्बारकेशन से ग्रीन कैटेगरी हेतु 134600 एवं अजीजिया कैटेगरी से 101850 रूपये, वाराणसी इम्बारकेशन से ग्रीन कैटेगरी हेतु 132800 रूपये तथा अजीजिया कैटेगरी हेतु 100050 रूपये जमा करनी होगी।
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिन हाजियों ने 81000 रूपये जमा कर दिये हैं उनको अपनी रिहाइश की कैटेगरी के अनुसार इम्बारकेशनवार उपरोक्त शेष धनराशि स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया का खाता संख्या-32175020010 ‘‘थ्मम ज्लचम 25‘‘, यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया का खाता संख्या-318702010406009 अथवा ूूूण् ींरबवउउपजजममण् हवअण् पद पर आनलाइन 13 जुलाई, 2015 तक जमा किया जाना आवश्यक है।
उक्त धनराशि में कुर्बानी, सूटकेस की मदें सम्मिलित हैं। जो हज यात्री इस्लामिक डेवलेपमेण्ट बैंक से कुर्बानी नहीं कराना चाहते हैं वह शेष धनराशि में से 8200 रूपये कम करके जमा करेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार एक सऊदी रियाल की कीमत 17.5143 रूपये तय की गयी है।