16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

वाई-फाई सेवा का कम्प्यूटर मं लाॅगइन कर शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड
पिथौरागढ़/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज नव वर्ष के अवसर पर पिथौरागढ़ में क्षेत्रीय विधायक पिथौरागढ़ की रू0 1 करोड़ की निधि से संचालित की जा रही वाई-फाई सेवा

का शुभारंभ किया। शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के बड़े-बडे शहरों में अभी तक यह सेवा प्रारम्भ नही की गयी है, परन्तु क्षेत्रीय विधायक पिथौरागढ़ द्वारा अपनी निधि का सही उपयोग कर यहां की जनता को यह अति महत्वपूर्ण सेवा सुलभ करायी गयी इससे यहां के लोगों विशेषकर नौजवानों, युवाओं, अध्यनरत छात्र-छात्राओं को इसका विशेष लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने यहां के जिला पंचायत सभागार में वाई-फाई सेवा का कम्प्यूटर मं लाॅगइन कर शुभारंभ कर शहरवासियों को यह सौगात दी।
इससे पूर्व अपराहन् लगभग 3 बजे मुख्यमंत्री श्री रावत पुलिस लाईन हैलीपैड से कार द्वारा वड्डा पहुंचे जहां उन्होंने क्षेत्र की जनता से भंेट कर नववर्ष की सभी को शुभकामना देते हुए जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत सुविधाआंे को आमजन तक पहुंचाने हेतु अनेक विकास कार्यों को संचालित किया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को और अधिक सशक्त और मजबूत बनाये जाने हेतु उनके कल्याणार्थ अनेक योजनायें संचालित की गयी है। इस हेतु वर्ष 2016 को प्रदेश में महिलाओं को और अधिक सशक्त किये जाने हेतु कार्य किया जायेगा इस हेतु योजना तैयार की जा रही है उन्होंने कहा कि मार्च 2016 से दाइयों को दुगना मानदेय दिया जायेगा इसके अतिरिक्त ग्रामीण स्तर पर तैनात ग्राम प्रहरियों को मल्टीपरपज वर्कर के रूप में तैयार किया जा रहा है जिनका मानदेय भी दुगना किया जायेगा। वर्ष 2016 में प्रदेश में विभिन्न विभागों में नियुक्ति की जायेगी तथा प्रत्येक थानों में एक महिला सबइस्पेंक्टर की तैनाती की जायेगी। इसके अतिरिक्त प्रदेश में सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाये जाने हेतु त्वरित गति से कार्य कर रही है नौजवानों को शारीरिक रूप से फीट करने हेतु युवा कल्याण विभाग के माध्यम से ग्रामीण स्तरों में सेवानिवृत्त सेना के जवानांे को तैयार कर प्रशिक्षण दिया जायेगा इस हेतु सभी जिलाधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि राज्य में खेती को बढ़ावा दिये जाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। यहां की चैलाई को यूरोप में बाजार उपलब्ध कराये जाने के क्षेत्र में कार्य प्रारम्भ कर लिया गया है, साथ ही रामबांस एवं भीमल को भी आजीविका का साधन बनाये जाने हेतु कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में उपस्थित जनता से अपील की कि राज्य में शिक्षा को बढ़ावा दिये जाने हेतु जो शैक्षणिक संस्थान सरकार द्वारा खोले गए है उनमें पठन-पाठन करने वाले अपने बच्चों को घर में भी विशेष ध्यान दे, राज्य में शिक्षा, खेती, पर्यटन, संस्कृति व हस्तशिल्प पर फोकस करना आवश्यकीय है। इस हेतु सभी के सहयोग से हम राज्य को विकास के क्षेत्र में आगे ले जा सकते है। उन्होंने कहा कि अजीविका के नये रास्ते बनाने के कार्य सरकार करेंगी इस हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित है विशेषकर हम अपने राज्य को पर्यटन के क्षेत्र में आगे लेजाकर अपनी अजीविका को बढ़ा सकते है।
वाई-फाई सेवा के शुभारंभ के उपरान्त् मुख्यमंत्री श्री रावत ने पिथौरागढ़ नगर के विभिन्न मार्गों में पैदल भ्रमण कर समस्त जनता को नव वर्ष की शुभकामनाएॅ दी। उन्होंने  बाजार में सभी लोगों से मुलाकात करते हुए उनके हाल भी जाने, नगर भ्रमण के पश्चात् मुख्यमंत्री श्री रावत कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान पहुॅचे जहाॅ उन्होंने 50 करोड़ 10 लाख, 62 हजार की लागत़ की कुल 12 योजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें पिथौरागढ़ (आवलाघाट- रामगंगा) पम्पिंग पे0यो0 के अंतर्गत इनफिल्ट्रेशन वेल का निर्माण, योजना की लागत 300.00 लाख रू0 का शिलान्यास, हुड़ेती  सोलर पम्पिंग पे0यो0 का शिलान्यास योजना की लागत 39.00 लाख रू0, नैनी-कुसौली पम्पिंग पे0यो0 का शिलान्यास योजना की लागत 58.00लाख रू0, ओडमाथा सोलर पम्पिंग पे0यो0 का शिलान्यास योजना की लागत 30.00 लाख रू0, एचोली-जाख मोटर मार्ग एवं जाख मेल डुंगरी मोटर मार्ग का पुनिर्माण का शिलान्यास योजना की लागत 663.41 लाख रू0, बडारी-कोटाबोरा मोटर मार्ग एवं झूलाघाट-तालेश्वर मोटर मार्ग का पुनिर्माण का शिलान्यास योजना की लागत 700.90 लाख रू0, सरयू नदी के निसनी नामक स्थान पर झूलापुल का पुनिर्माण कार्य का शिलान्यास योजना की लागत 606.00 लाख रू0,एस0सी0एस0पी0 के अंतर्गत पाण्डे गांव पुल से बजेटी होते हुए सेरा तक मोटर मार्ग का नव निर्माण शिलान्यास योजना की लागत 50.00 लाख रू0, देव सिंह ग्राउण्ड के समीप बहुमंजिला पार्किग का निर्माण का शिलान्यास योजना की लागत 1400.31 लाख रू0, किले के समीप टूरिस्ट गेस्ट हाॅउस का निर्माण का शिलान्यास योजना की लागत 166.00 लाख रू0, तहसील भवन तथा स्टाॅफ क्वाटर का निर्माण का शिलान्यास योजना की लागत 397.00 लाख रू0, शाॅपिंग काॅम्पलैक्स का निर्माण का शिलान्यास योजना की लागत 500.00 लाख रू0 है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा जनता की समस्यांये भी सुनी गयी तथा उनके समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु अनेक योजनायें स्वीकृत की गयी है जिसमें लेलू स्र्पोटस काॅलेज निर्माण, पिथौरागढ़ किले को हैरीटेज के रूप में विकसित करना, आवलाघाट पेयजल योजना, मेडिकल काॅलेज, बेस चिकित्सालय, इंजीनियरिंग काॅलेज, मल्टी स्टोरी पार्किंग, नगर अंतर्गत आन्तरिक मार्ग, सीवर लाइन निर्माण आदि प्रमुख है उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र को आगे ले जाने में कार्य किया जायेगा । उन्होंने कहा कि रई तथा थरकोट झील का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी मार्च माह से पिथौरागढ़ से हवाई सेवा प्रारम्भ की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्यमिता के क्षेत्र में महिला उद्यमियों को स्थापित करने हेतु नये आयाम विकसित कर महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाया जायेगा हमें तरक्की के लिए स्वलंबन के रास्ते पर चलना होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में वर्षा के एक बड़े हिस्से को इक्क्ठा करने की योजना सभी जनपदों के विभिन्न क्षेत्रों में बनायी जा रही है ताकि जल संग्रहण से खेती को और आगे बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने राज्य में जागर गाने वाले जगरियों को भी पेंशन दिये जाने की बात कहते हुए कहा कि हम सभी को इन्ही जगरियों के माध्यम से विकास की जागर लगानी होगी इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मयूख महर द्वारा विधान सभा पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत संचालित विभिन्न विकास कार्यों की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक गंगोलीहाट नारायण राम आर्य, अध्यक्ष नगरपालिका जगत सिंह खाती, जिलाध्यक्ष कांग्रेस मुकेश पंत, द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा डा0 अजय शुक्ला द्वारा लिखित ंिहन्दी पत्रकारिताृ प्रयोग एवं परिदृश्य पुस्तिका का भी विमोचन किया
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत प्रकाश जोशी,जिलाधिकारी एच0सी0सेमवाल, मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक आर0एल0शर्मा, राज्य सहकारी परिषद् के उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह लुंठी, विभिन्न जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक अधिकारी व क्षेत्रीय जनता आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More