फिरोजाबाद: दिनांक 24-12-2016 को प्रातः थाना सिरसागंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगलापुरा निवासी गौरीशंकर की 16 वर्षीया पुत्री व उसी के परिवार के किशन गोपाल उर्फ रवि पुत्र शिवनाथ से प्रेम संबंध था। दोनों के परिजनों द्वारा लड़का व लड़की की गोली मारकर हत्या करके गांव के बाहर सूखे कुएं में डाल दिया गया था। दोनों के परिजनों द्वारा थाना सिरसागंज पर रात्रि 10ः30 बजे गुमशुदगी अंकित करायी गयी थी।
दिनांक 27-12-2016 को प्रातः थाना सिरसागंज पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर प्रेमी युगल के पिता गौरीशंकर व शिवनाथ को गिरफ्तार किया गया जिनकी निशादेही पर उक्त कुंए से दोनों की लाश व घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस तथा चापड़ बरामद हुआ। पूछताछ पर अभियुक्तों ने उक्त घटना को कारित किया जाना स्वीकार किया। शवों का पंचायतनामा के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया ।
इस संबंध में थाना सिरसागंज पर मु0अ0सं0 960/16 धारा 302/201 भादवि बनाम गौरीशंकर व शिवनाथ का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-गौरीशंकर निवासी नगलापुरा थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2-शिवनाथ निवासी नगलापुरा थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी
1-एक तमंचा 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस
2-चापड़
