16.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

“बागी 3” के निर्माताओं ने ‘भंकस’ का नया पोस्टर किया शेयर

मनोरंजन

फ़िल्म “बागी 3” ने अपने ट्रेलर में दमदार एक्शन दृश्यों के साथ देश में तहलका मचा दिया है और अब फ़िल्म के गाने पर थिरकने के लिए तैयार हो जाइए। “बागी 3” का अगला गाना ‘भंकस’ कल रिलीज़ होने के लिए तैयार है और दर्शकों को अधिक जिज्ञासु करते हुए, निर्माताओं ने टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर का एक विशेष पोस्टर साझा किया है जो बहुत ही मनमोहक नज़र आ रहा है!

निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर गाने की एक झलक साझा की है और लिखते है,”Ronnie ke desi moves aur Siya ki kaatil adayon ke saath karegi puri duniya groove 💃🕺 #Bhankas song out tomorrow. #Baaghi3 #SajidNadiadwala @tigerjackieshroff @shraddhakapoor @riteishd @khan_ahmedasas @wardakhannadiadwala @tseries.official @foxstarhindi @tanishk_bagchi @bappilahiri_official_.” फ़िल्म के दोनों प्रमुख अभिनेता टाइगर और श्रद्धा ने भी अपने सोशल मीडिया पर यह झलक साझा की है।

“बागी 3” इस साल 6 मार्च को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसमें टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन द्वारा निर्मित और अहमद खान द्वारा निर्देशित है। गाने की इस नई झलक में दोनों प्रमुख अभिनेताओं के बीच सिज़लिंग केमिस्ट्री देखने मिल रही है।

फ़िल्म का आगामी ट्रैक “भंकस” बप्पी लहरी के गीत का रीमेक है जो एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। मूल गीत को जनता द्वारा बेहद पसंद किया गया था और अब एक बार फिर इतिहास दोहराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बागी 3 के ट्रेलर को अब तक 100 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है जो अब कुछ बड़े टैंक के खिलाफ लड़ने और राइफल शूटिंग के लिए तैयार है। यही वजह है कि इस बार एक्शन पहले से भी अधिक ज़्यादा व बेहतर होने वाला है और दर्शक बेसब्री से फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More