16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

विकास भवन सभागार में आयोजित समस्त विभागीय अधिकारियों के बैठक को सम्बोधित करते हुएः चतुर्थ वित्त आयोग के अध्यक्ष डा0 जोषी

उत्तराखंड

बागेष्वर: चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डा0वी.के.जोषी ने कहा कि षहर में बढते अतिक्रमण हो हटाने के लिए हमें इसे नियंत्रित करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा नगर निकायों के कर्मचारियों के वेतन,पेंषन आदि के भुगतान के लिए अपने संसाधनों को बढाना होगा। उन्होंने कहा नगर पंचायत, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों को सषक्त बनाने के लिए ठोस सुझावों को आमंत्रित कर कार्य योजना तैयार करनी होगी।
मंगलवार को विकास भवन सभागार में आयोजित चतुर्थ वित्त आयोग के अध्यक्ष डा0 जोषी ने जिला पंचायत, नगरपालिका, नगर पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम पंचायत सदस्यों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ आहूत बैठक केा सम्बोधित करते हुए कहा नगर निकाय अपने क्षेत्रान्र्तगत छोटे-छोटे पार्किग तथा कूडा निस्तारण के लिए डम्पिंग जोन का चयन कर प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के लिए आय के स्त्रोत बढाने के लिए संसाधनों को जुटाना आवष्यक है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा उन्हें योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए बजट प्राविधानित करने के लिए स्वंय सक्रिय होना पडेगा। उन्होंने नगर निकाय को कर्मचारियों के वेतन, भुमतान पेंषन प्रकरणों के निस्तारण हेतु संसाधनों को जुटाने पर बल दिया तथा भवन किराया टैक्स की वसूली की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने भूमिगत कूडा निस्तारण के लिए स्थन चयन का सुझाव दिया। कहा कि आयोग द्वारा पंचायतों एवं निकायों के सुझावों तथा समस्याओं पर अमल कर उन्हें मजबूत बनाने का काम किया जाता है। जिला पंचायत अध्यक्ष हरीष एैठानी ने जिला पंचायत की अनेक दिक्कतों तथा सुझावों के बारे में अध्यक्ष को अवगत कराया। अध्यक्ष जिला पंचायत ने आय के स्त्रोतों को बढाने के लिए जनपद में खनिज तथा उपखनिज पर जिला पंचायत द्वारा टैक्स बसूलने का सुझाव दिया। उन्होंने कौसानी पर्यटन स्थल को साफ सुथरा रखने के लिए कूडा निस्तारण हेतु पंचायत को वाहन उपलब्ध कराने की मांग रखी तथा कार्यालय भवन के सुदृढीकरण के लिए आयोग से धनराषि स्वीकृत करने की मांग रखी। नगर पालिका अध्यक्ष बागेष्वर गीता रावल ने नगर पालिका बागेष्वर की अनेक समस्याओं से आयोग के अध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्रान्र्तगत आवारा पषुओं की बढती संख्या के दृश्टिगत उन्हें गौषालाओं में भेजने के लिए बजट आवंटन की मांग रखी। नगर क्षेत्र में पार्किग की व्यवस्था हेतु धनराषि उपलब्ध कराने की मांग की गई। उन्होंने नगर क्षेत्र में सीवर लाईन निर्माण हेतु आयोग से बजट आंवटन की मांग रखी। उन्होंने नगरपालिका क्षेत्र की अनेक समस्याओं से अवगत कराया।
बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम पंचायत सदस्यों ने भी मानदेय बढाने सहित अनेक समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया। आयोग के सदस्य ललित मोहन पन्त ने जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत एवं नगर निकायों को आय बढाने के संसाधनों को जोड़ने की बात कही। बैठक में आयोग के सदस्य अविकल थपलियाल, षेाध अधिकारी वी0सी0 सनवाल, जिला पंचायत सदस्य षिव सिंह बिश्ट, जानकी मेहता, गोदावरी आर्या, माधवी देवी, भागीरथी देवी, ब्लाक प्रमुख कपकोट मनोहरलाल, बागेष्वर रेखा खेतवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बालाराम, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी भूपाल सिंह मनराल, जिला विकास अधिकारी डा0 महेष कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेषकुमार, अधिषासी अधिकारी ईष्वर सिंह रावत, खण्ड विकास अधिकारी गरूड, बागेष्वर एवं कपकोट आदि मौजूद थे।

Related posts

5 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More