पिथौरागढ़: आगामी 29 जनवरी, 2017 को आयोजित होने वाले प्रथम चरण के राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के सफल संचालन हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की एक बैठक आज जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डा0 रंजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक में आगामी 29 जनवरी, 2017 को होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो के अंतर्गत जनपद में 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को बूथ पर ही पोलियों दिवस पर पोलियों ड्राप पिलाये जाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर पर यह प्रयास किया जाना चहिए कि 0-5 वर्ष के प्रत्येक बच्चे को 29 जनवरी, 2017 को पोलिया दिवस पर ही पोलियों ड्राप पिलायी जा सके इस हेतु ग्रामीण स्तर तक व्यपाक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाय। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 15 जनवरी, 2017 को संपन्न होने वाले विधानसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदातओं की भागीदारी सुनिश्चित हो इस हेतु भी प्रत्येक पोलियों बूथ पर पोलियों दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु पोस्टर बैनर लगाये जाने के साथ ही पम्पलेट आदि उन्हें वितरित करायें जाय। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि पोलियों दिवस के उपरांत दूसरे एवं तीसरे दिन जो टीम घर घर छूटे हुए बच्चोंको पोलियों ड्राप पिलाने जायेगी वह प्रत्येक घर से यह भी जानकारी लेगी कि क्या उनके घर पर कोई दिव्यांग बच्चा, नौजवान एवं बुजुर्ग व्यक्ति तो नही है अगर दिव्यांग व्यक्ति उक्त घर में पाया जाता है तो उक्त के संबंध में पूरी जानकारी हासिल कर एक निर्धारित प्रारूप में भरकर मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायेंगे ताकि जनपदस्तर पर सभी दिव्यांग व्यक्तियों का एक डाटाबैस तैयार किया जायेगा इसी डाटाबैस के आधार पर जनपदस्तर पर यह समीक्षा भी की जायेगी कि तथा इनके दिव्यांग होेने के कारणों की जांच के साथ ही जनपदस्तर पर इनके कल्याणार्थ कार्य किये जाने में आसानी मिलेगी। उन्होंने उक्त डाटाबेस को तैयार करने हेतु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए कार्य करने के निर्देश दिए तथा प्रत्येक ग्राम पंचायतवार डाटाबेस तैयार किया जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पोलियो दिवस को सफलतापूर्वक संपन्न किये जाने हेतु इसके बृहद प्रचार प्रसार करने हेतु शिक्षा विभाग, बाल विकस विभाग समेत विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों को रैलियों का आयोजन करने एवं व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ ही सभी व्यवस्थाऐं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी यूएस अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 1-5वर्ष कुल 55,041 बच्चों को पोलियों ड्राप पिलायाी जानी है इस हेतु सम्पूर्ण जनपद में कुल 632 पोलियों बूथ बनाये गये जिसमें 614 गा्रमीण क्षेत्रों में एंव 18 शहरी क्षेत्रों में बनाये गये है। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र जहां बर्फ पड़ने की सम्भावना है इन क्षेत्र के बूथों के अंतर्गत बच्चों को पोलियों ड्राप पिलाये जाने हेतु अग्रिम तैयारी करते हुए टीम निर्धारित समय पर भेजी जाय। बैैठक में सीएमओ ने अवगत कराया कि जनपद में 04 ट्राजिट बूथ विभिन्न बैरियरों में भी तैनात रहेंगे जिनके द्वारा वाहनों में आने जाने वाले सभी बच्चों को पोलियों ड्राप पिलायी जायेगी उन्होेने अवगत कराया कि जनपद में पोलियों अभियान के अंतर्गत 68,801 वैक्सीन की आवश्यकता है जो हमारे 09 वैक्सीन केन्द्रों में उपलब्ध है उक्त कार्य हेतु जनपद में कुल 2,764 कर्मचारियों व 249 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है। उक्त अभियान में 16 वाहन लगाये जायेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष चैहान, अपरजिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, मुख्य शिक्षाधिकारी आशोक जुकरिया उपमुख्य चिकित्साधिकारी उषा गुंज्याल, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चैधरी जिला महिला चिकित्सालय मुख्य चिकित्सक निर्मला फनेठा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।