लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य व डा0 दिनेश शर्मा, समेत मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्यों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
मंत्रिमण्डल के सदस्यों में सर्वश्री सुरेश खन्ना, सतीश महाना, सूर्य प्रताप शाही, सिद्धार्थनाथ सिंह, श्रीकान्त शर्मा, डा0 महेन्द्र सिंह, दारा सिंह चैहान, स्वामी प्रसाद मौर्य, भूपेन्द्र सिंह चैधरी, मुकुट बिहारी वर्मा, सुरेश राणा, लक्ष्मी नारायण चैधरी, जय प्रताप सिंह, अनिल राजभर, नन्द गोपाल ‘नन्दी’, अतुल गर्ग, राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, श्री आशुतोष टंडन, ब्रजेश पाठक, सुरेश राणा, धर्म सिंह सैनी, संदीप सिंह, उपेन्द्र तिवारी, जय कुमार सिंह ‘जैकी’, मोहसिन रज़ा, डा0 नीलकण्ठ तिवारी आदि ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
बधाई संदेश में मंत्रिमण्डल के इन सदस्यों ने कहा है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में भारत ही नहीं बल्कि दुनियां के कई देशों में पूरी आस्था एवं धूम-धाम से मनाया जाता है। भगवान श्रीकृष्ण द्वारा प्रतिपादित भक्ति, ज्ञान एवं कर्म के संदेश युगों-युगों तक जनमानस को प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे। मंत्रिगणों ने जन्माष्टमी के पर्व को पूरी आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाने की कामना करते हुए आपसी सौहार्द्ध एवं सदभाव को बनाये रखने की अपील भी की है।