देहरादून: बीजापुर गेस्ट हाउस में विगत दिवस मलेथा से आये प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री रावत को स्मृति चिन्ह् भेंट कर आभार एवं अभिनंदन भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार विकास की सोच को लेकर आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि हमारे पास सीमित संसाधन है। हमने कुछ अन्य क्षेत्रों में भी संभावनाएं तलाशी है। लेकिन उसमें अभी थोड़ा समय लगेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार इस बात की पक्षधर रही है, कि कृषि भूमि और पर्यावरण को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न हो। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि समाज के हर वर्ग को उत्तराखण्ड के निर्माण व विकास में आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि धरना, अनशन जैसेे कदम नही उठाये जाने चाहिए। आपसी संवाद से किसी भी समस्या का समाधान निकल सकता है। सरकार जनभावनाओं का सम्मान करते हुए जनहित में निर्णय ले रही है।