मुजफ्फरनगर/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखण्ड शहीद दिवस के अवसर पर मुजफ्फरनगर स्थित शहीद स्मारक में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के शहीद आंदोलनकारियों को पुष्पचक्र अर्पित किये। काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाघ्याय व राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किये। महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की।
‘‘उत्तराखण्ड के शहीद अमर रहे‘‘ इन शब्दों से मुख्यमंत्री श्री रावत ने अपने अभिभाषण की शुरूआत करते हुये उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों द्वारा दी गयी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।, आंदोलन के उन दिनों की याद करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आंदोलन के उस दौर को याद करते हुये आज भी दिल काँप उठता है। उन्होंने मुजफ्फरनगर काँड की उस हृदयविदारक घटना का जिक्र करते हुये कहा कि उस घटना का 2 अक्टूबर को दो महामानवों महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के दिन घटित होना बहुत ही दुखद है। गाँधी जी के विचारों की प्रासंगिकता आज भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।
मुजफ्फरनगर जैसी घटना को दोबारा नहीं दोहराया जाना चाहिये इसके लिये निरन्तर प्रयास किये जाने चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उत्तराखण्ड का प्रतिनिधि होने के कारण वहाँ के लोगों की ओर से रामपुर व आस पास के गावों के लोगों का धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने उस समय उत्तराखण्ड के लोगों की सहायता की। उ0प्र0 हमारे भाई के रूप में हमारी मदद करता रहा है और हमें आगे भी उनका साथ चाहिये। उ0प्र0 के साथ हम कुछ मसलों को हल करने की दिशा में अग्रसर हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण का कार्य चल रहा है। चिन्हीकरण का कार्य होने के उपरान्त उनकी पेंशन दी जायेगी। हम भवनों, स्कूलों आदि का नामकरण शहीद उत्तराखण्ड आंदोलनकारियों के नाम पर करेंगे। हम उन आंदोलनकारियों का भी सम्मान करते हैं जो आंदोलनकारी होते हुये भी चिन्हीकरण के दायरे से बाहर रह गये हैं।
पंडित महावीर शर्मा जी का आभार प्रकट करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इस रामपुर की धरती और यहाँ के लोगों का धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने उत्तराखण्ड के लोगों का ख्याल रखा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि उ0प्र0 ने हमेशा बड़े भाई की तरह हमारा साथ दिया है। उन्होंने कहा कि मैं यहाँ उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजली देने उपस्थित हुआ हूँ।