नई दिल्ली: जैसा कि मीडिया में खबरें आ रही हैं कि मैराथन धावक ओ.पी. जैशा रियो ओलंपिक 2016 में मैराथन दौड के अंत में बेहोश हो गई थी क्योंकि उसकी मैराथन के दौरान कोई भी भारतीय अधिकारी रिफ्रेशमेंट प्वाइंट्स पर पानी और एनर्जी ड्रिंक देने के लिए उपस्थित नहीं थे, जबकि अन्य देशों के अधिकारी अपने देश के धावकों को प्रत्येक 2.5 किलोमीटर के बाद एनर्जी ड्रिंक और पानी दे रहे थे।
सुश्री ओ.पी. जैशा के आरोपों की जांच के लिए खेल और युवा (स्वतंत्र प्रभार) मामलों के मंत्री श्री विजय गोयल ने श्री ओंकार केडिया, संयुक्त सचिव (खेल) और श्री विवेक नारायण, निदेशक (खेल) को मिलाकर एक दो सदस्यीय समिति का गठन किया है। दो सदस्यीय समिति 7 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।