नई दिल्ली: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज यहां कायाकल्प पुरस्कारों के बारे में जागरुकता और अभिविन्यास कार्यशाला आयोजित की। अपर सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक ने कार्यशाला में भाग ले रहे 27 राज्यों और 3 संघ शासित प्रदेशों के अधिकारियों को संबोधित किया।कार्यशाला में राज्यों से कहा गया कि वे सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में सफाई में सुधार लाने के लिए दृढता से कार्य करें जो कायाकल्प पुरस्कारों के लिए अनिवार्य है। उन्हें जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय राज्यों के प्रयासों में इनकी सहायता करेगा। इस वित्त वर्ष में बड़े राज्यों के दो अस्पतालों को सर्वश्रेष्ठ अस्पताल के लिए 50 लाख रूपए और दूसरे स्थान के लिए 20 लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। छोटे राज्यों में सर्वश्रेष्ठ जिला अस्पताल को 50 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रधानमंत्री द्वारा 02 अक्तूबर, 2014 को शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कायाकल्प पुरस्कार शुरू किए हैं जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा।