नई दिल्ली: फरवरी 2016 में उबर के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने शुक्रवार, 11 मार्च, 2016 को
राष्ट्रीय कैरियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल पर ‘अपना खुद का व्यवसाय शुरू करें’ पेज के आधिकारिक लांच की घोषणा की।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव श्री शंकर अग्रवाल ने कहा, ‘देश में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी संख्या में उद्यमिता से जुड़े अवसर सृजित करने के लिए उद्योग जगत की ओर से भागीदारी आवश्यक है। इस पहल का उद्देश्य यह है कि लोगों के लिए अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के माहौल को और ज्यादा अनुकूल बनाया जाए। हम उबर जैसी कंपनियों का स्वागत करते हैं, जिन्होंने अपने प्लेटफॉर्म पर लचीले एवं ज्यादा कमाई वाले अवसरों की पेशकश कर परंपरागत रोजगार के तौर-तरीकों में क्रांति ला दी है। हम इसे उद्यमियों के लिए एक जीवंत प्लेटफॉर्म में तब्दील किए जाने को लेकर आशान्वित हैं, ताकि वे अपने कामयाबी की गाथाओं को साझा कर सकें और दूसरे लोगों को भी उद्यमिता से परिपूर्ण प्रयासों से जुड़ने के लिए प्रेरित कर सकें।’
राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल (www.ncs.gov.in) को पिछले साल प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया था। इसका उद्देश्य एक ऐसा राष्ट्रव्यापी मंच प्रदान करना है, जो गतिशील, कारगर एवं अनुकूल नौकरी मिलान व्यवस्था के जरिए नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को इस मंच पर एक साथ आने की सुविधा प्रदान करेगा। नौकरी चाहने वालों के अलावा नौकरी पैदा करने वालों के राष्ट्र के उद्भव को प्रोत्साहित करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाते हुए एनसीएस पर हाल ही में शुरू किया विशेष अनुभाग (सेक्शन) उभरते उद्यमियों को उपयोगी सामग्री और लिंक मुहैया कराता है।
उबर को भी इस पेज पर एक अग्रणी उद्यमिता भागीदार के रूप में इसलिए पेश किया गया था, क्योंकि यह भारत में महत्वाकांक्षी टैक्सी ड्राइवरों के लिए 2,50,000 से भी अधिक उद्यमिता अवसर पहले ही प्रस्तुत कर चुकी है। देश में युवा अब एनसीएस पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं और उबर मंच पर एक ड्राइवर भागीदार बनने के लिए साइन अप कर सकते हैं। उबर इस तरह के भागीदारों को वाहन खरीदने और अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय कर्ज दिलाने में भी मदद करेगी।
इस आशय की घोषणा 11 मार्च को आईआईटी दिल्ली में की गई। मंत्रालय की ओर से डीडीजी (रोजगार) श्री प्रवीण श्रीवास्तव, उबर टेक्नोलॉजीज के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी श्री थुआन फैम और भारत स्थित 50 से भी ज्यादा स्टार्टअप्स के प्रतिनिधिगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे।